जब से नागरिकता संशोधन बिल ने क़ानून की शक़्ल ली है, देश के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया है. कुछ लोग सड़क पर उतर आए हैं, कुछ लगातार सोशल मीडिया पर अपनी आवाज़ उठा रहे हैं, लेकिन इस कपल का तरीका सबसे अनोखा है.
केरला के इस कपल ने CAA-NRC के ख़िलाफ़ विरोध दर्ज कराने के लिए अपनी शादी के प्री-वेडिंग फ़ोटोशूट का इस्तेमाल किया.
इन सभी तस्वीरों में एक तस्वीर ऐसी भी है, जिसमें उन्होंने ‘No CAA’ और ‘No NRC’ लिखा प्लेकार्ड पकड़ रखा है. इनकी तस्वीर वायरल हो रही है.

सोशल मीडिया के लोग इस तस्वीर के बारे में ख़ूब बातें कर रहे हैं.
That is really Bold❣️Stay Blessed
— 🍷◦•●◉✿🅩🅔🅗🅔🅡✿◉●•◦🍷 (@dark_kayaa) December 21, 2019
Great idea. Whn couple wl see back, they wl b proud of being participants in historical protest in der own way 👌👌
— Vidrohi (@Vidrohi_raja) December 21, 2019
Great idea. Whn couple wl see back, they wl b proud of being participants in historical protest in der own way 👌👌
— Vidrohi (@Vidrohi_raja) December 21, 2019
Im not a fan of pre wedding photoshoot but i like this one. Awesome
— BAYANA RAMYA (@bayana_ramya) December 21, 2019
ये सही है, विरोध करने के तरीके में भी विविधता है, यही भारत है.