देश भर में कोरोनो वायरस महामारी के चलते कितने लोगों को अपनी शादी की तारीख बढ़ानी पड़ी या कैंसिल करनी पड़ी या साधारण तरीक़े से करनी पड़ी, लेकिन कैलिफ़ोर्निया में इस कपल ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिसकी तारीफ़ चारों तरफ़ हो रही है. चार साल से रिलेशनशिप में रह रहे Lauren और Patrick Delgado ने 20 नवंबर को शादी की. इन्होंने पिछले साल मई में सगाई की थी. हालांकि, इस कपल ने शादी की उम्मीद छोड़ दी थी और महामारी के चलते इन्हें शादी की जगह और गेस्ट लिस्ट को तीन बार बदलना पड़ा.

दरअसल, शादी से पांच दिन पहले Lauren को COVID-19 पॉज़ीटिव पाया गया, इस पर उन्होंने कहा, 

जो कुछ भी गलत हो सकता था वो ग़लत हुआ. मैं वास्तव में दुखी थी क्योंकि हमने जो भी योजना बनाई थी वो पहले से ही रद्द हो रही थी. 

-Lauren

हालांकि, इन्होंने शादी के लिए जो लाइसेंस लिया था वो शादी के अगले दिन ख़त्म होने वाला था. इसलिए इस कपल ने दुल्हन की मां के  कैलिफ़ोर्निया के ओंटारियो वाले घर में क्वारंटीन के तहत शादी की. Patrick Delgado घर के बाहर एक ग्रे सूट में खड़े थे और दुल्हन अपनी दूसरी मंज़िल के बेडरूम की खिड़की से ऊपर बैठी हुई थी. वेडिंग फ़ोटोग्राफ़र जेसिका जैक्सन ने कहा, 

मैंने 2020 में COVID-19 के दौरान अब तक की सबसे ज़्यादा अच्छी वेडिंग फ़ोटो खींची हैं.

Lauren ने कहा, 

शादी में परिवार के सदस्यों को मिलाकर कुल 10 मेहमान थे, जिनमें सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी. कुछ मेहमानों ने सड़क पर खड़ी कारों से इस शादी को देखा था. शादी की प्रतिज्ञा लेते समय दोनों ने एक फूलों से सजा रिबन हाथ में पकड़ा था, जो लॉरेन की चाची ने बनाया था. ताकि वो दूर होते हुए भी एक दूसरे से जुड़े रहें.

-Lauren

इन्होंने आगे कहा, 

मैं अपनी वेडिंग ड्रेस नहीं ले पाई, लेकिन मैंने अपनी अलमारी से अपनी पुरानी ड्रेस पहनी और ख़ुद का मेकअप भी किया. मगर मैं ख़ुश थी और अपने क़रीबी लोगों को आस-पास देखकर उत्साहित भी. ये एक बड़ी शादी नहीं थी ये सिर्फ़ हमारे प्यार और ज़िंदगी को सेलिब्रेट करने का एक प्यारा सा तरीक़ा थी.

-Lauren

फ़ोटोग्राफ़र जैक्सन ने कहा,

इनकी शादी किसी फ़ेरीटेल जैसी थी. वो एक सुंदर और ख़ूबसीरत कपल हैं, जो वास्तव में एक-दूसरे से जुड़े थे.

शादी के सभी फ़ंक्शंस के बाद, Patrick अपने घर लौट गए और Lauren अपनी मां के घर रही. इसके अलावा, कपल ने Netflix पर ‘Holidate’ मूवी देखते हुए डिनर किया. ये एक बहुत ही अच्छा अनुभव था, जो हम अपने बच्चों को बताएंगे. 

कपल ने कहा,

सोमवार को हम दोनों ने एक-दूसरे को देखा और अपने घर की चाबी ली. हम बस एक साथ ज़िंदगी जीना चाहते हैं.

आगे कहा कि, 

वैक्सीन आने के बाद पूरे परिवार और दोस्तों के साथ एक बड़े समारोह को करने की कशिश करेंगे.

यूज़र्स ने भी इनके प्यार की सराहना की है: 

इनके प्यार को किसी की नज़र न लगे.