बच्चों को आपने अकसर चूरन वाले नोटों से खेलते हुए देखा होगा. कई बार एटीएम से भी चूरन वाले नोट निकलने की ख़बर सुनी होगी. लेकिन इस बार जो हुआ है, उससे न सिर्फ़ पीड़ित बल्कि पुलिस भी हैरान है. जालंधर में एक ज्वेलर के साथ ठगी का एक मामला सामने आया है. इसमें एक कपल 2 लाख रुपये की ज्वेलरी के बदले ज्वेलर को चूरन वाला नोट थमा कर नौ दो ग्यारह हो गया.
दरअसल, जालंधर की एक ज्वेलरी शॉप में एक कपल गहने ख़रीदने आया. उन्हें सोने की 56 ग्राम की एक ज्वेलरी पसंद आ गई. इसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये थी. इसकी पेमेंट करने के लिए उन्होंने एक काली पॉलीथीन में रुपये ज्वेलर को थमा दिए.
पैकेट थमाते ही उन्होंने ज्वेलर से कहा कि उन्हें जल्दी कहीं जाना है और वहां से निकल लिए. उनके जाने के बाद जब ज्वेलर ने पैसे चेक किए, तो उसके पैरों तले ज़मीन खिसक गई. क्योंकि उस पैकट में सभी नोट रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के नहीं मनोरंजन बैंक ऑफ़ इंडिया के थे. यानी कि चूरन वाले नोट, जिनसे बच्चे खेलते हैं.
इतनी बड़ी ठगी के बाद उसने पुलिस को कॉल किया. जब पुलिस ने उसके सीसीटीवी को खंगाला, तो यहां भी उनके हाथ कुछ न लगा. क्योंकि वो कपल जिस कार में आया था उस पर नंबर प्लेट ही नहीं था. फ़िलहाल पुलिस ने एफ़आईआर दर्ज कर ली है और ठगों की तलाश जारी है.