अमेरिकी न्यूज़ मैगज़ीन Time ने भारतीय प्रधानमंत्री की केरिकैचर को अपने 20 मई के अंतरराष्ट्रीय अंक का कवर बनाया है लेकिन मामला विवादित है. तस्वीर के साथ ‘India’s Divider in Chief’ शीर्षक लिखा गया है. देश में आम चुनाव चल रहे हैं, ऐसे में विवाद का बढ़ना लाज़मी है.  

इस लेख को Aatish Taseer ने लिखा है, पूरे लेख का शिर्षक है: Can The World’s Largest Democracy Endure Another Five Years Of A Modi Government? हिन्दी में कहेंतो, ‘क्या दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र मोदी सरकार को पांच साल बर्दाश्त कर सकता है?’ 

Time मैगज़ीन के इस अंक में नरेंद्र मोदी के ऊपर एक और आर्टिक्ल लिखा गया है, जिसका शीर्षक है, Modi The Reformer.  

ऑनलाइन मीडिया में Time मैगज़ीन के ऊपर बहस शुरु हो चुकी है, ट्विटर पर ‘India’s Divider in Chief’ ट्रेंड कर रहा है.  

लोग कैसी प्रतिक्रिया दे रहे रहे हैं, वो आपको देखना चाहिए.  

आपको बता दें कि Time मैगज़ीन ने साल 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को Person Of The Year बताया था.