बेंगलुरु से एक विचलित कर देने वाला मामला सामने आ रहा है. बेंगलुरु के हनुमान नगर इलाके में एक कोरोना पॉज़िटिव शख़्स की सड़क पर ही मौत इसलिए हो गयी क्योंकि एम्बुलेंस ठीक समय पर नहीं पहुंच पायी. उस व्यक्ति का शव घंटों सड़क पर ही पड़ा रहा.
NDTV के मुताबिक़ 55 वर्षीय मृत व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत थी और उनका इलाज घर पर ही चल रहा था. शुक्रवार को तबियत बिगड़ने पर एम्बुलेंस को फ़ोन किया गया. काफी देर तक एम्बुलेंस न आने पर घर वालों ने ऑटो से उन्हें अस्पताल ले जाने का फ़ैसला किया. बाहर निकलने के बाद उनकी हालत और ख़राब हो गयी और वो लड़खड़ा कर गिर पड़े और उनकी मौत हो गयी. मौत होने के घंटों बाद तक एम्बुलेंस के न पहुंचने की वजह से शव सड़क पर ही पड़ा रहा.
#bengaluru #bengalurumodel#KarnatakaCovidHorror
— Kiran Parashar (@KiranParashar21) July 3, 2020
Man who tested #COVID19India positive calls up ambulance. Comes out with his clothes to get admitted. Even after three hours ambulance doesn’t come. He collapse due to breathlessness and die. @Nithya_Mandyam @shreyas_ToI pic.twitter.com/AUTM8KNb3h
मामला सामने आने पर बृहत बेंगलुरु महानगर पालिके (BBMP) के एक अधिकारी ने कम्यूनिकेशन फे़लियर और तेज़ बारिश को इसकी वजह बताया. बेंगलुरू नगर निकाय के आयुक्त अनिल कुमार ने कहा कि जल्द ही इस मामले में जांच के आदेश दिए जाएंगे और आगे ऐसी घटना ना हो इसका ख़्याल रखा जाएगा.
हालांकि कुछ दिनों पहले भी बेंगलरू में ऐसा ही एक और मामला सामने आया था, जहां एक 52 साल के इंसान को 18 अस्पतालों ने भर्ती करने से मना कर दिया था और उनकी मौत हो गयी थी. अस्पतालों को नोटिस भेजा जा रहा है.
बेंगलुरु में कोरोना मामलों की संख्या तेज़ी से बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को पिछले 24 घंटों में 994 नए मामले देखने को मिले.