भाजपा के नेता और पूर्व मंत्री कांति गामित की पोती की हाल ही में गुजरात में सगाई हुई थी. इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें लोगों को कोविड-19 से जुड़े नियमों की धज्जियां उड़ाते देखा जा सकता है. वायरल वीडियो में सैकड़ों लोग नाचते दिखाई दे रहे हैं.
ये कार्यक्रम 30 नवंबर को तापी जिले के दोसवाड़ा गांव में हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, समारोह में छह हज़ार के क़रीब लोग शामिल हुए थे, जिन्होंने न तो मास्क पहना था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का ही पालन कर रहे थे.
Gujarat: Police say they’ve acted against organizers for not following #COVID19 norms after a video went viral showing hundreds dancing at the engagement ceremony of Ex-BJP Minister Kanti Gamit’s granddaughter at Doswada village in Tapi district
— ANI (@ANI) December 2, 2020
(Viral Video from 30/11/20) pic.twitter.com/J2IkemUUp1
वीडियो वायरल होने के बाद गुजरात हाईकोर्ट ने इस पर संज्ञान लिया था. हाईकोर्ट की तरफ़ से गंभीर टिप्पणी के बाद आख़िरकार पुलिस ने गामित, उनके बेटे जीतू गामित और इंस्पेक्टर सीके चौधरी सहित 18 लोगों को आईपीसी की धाराओं के साथ-साथ महामारी अधिनियम के तहत गिरफ़्तार किया.
बता दें, कांति गामित ने ग़लती स्वीकार करते हुए कहा, ‘मैं ग़लती के लिए माफी मांगता हूं. हमने तुलसी विवाह और मेरी पोती के सगाई समारोह को एक साथ आयोजित किया था, लेकिन किसी को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित नहीं किया. हमने 2000 लोगों के लिए भोजन तैयार किया और डांस का भी आयोजन रखा था. किसी ने वीडियो बना लिया और ये वायरल हो गया.’
हाल ही में, गुजरात सरकार ने अहमदाबाद में 57 घंटे का कर्फ्यू लगाया और सूरत, वडोदरा और राजकोट में नाइट कर्फ़्यू लगाया. शादी समारोह में मेहमानों की संख्या भी 100 तक सीमित कर दी है, जिसमें मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे कोविड नियमों का पालन करना अनिवार्य है.
हालांकि, वायरल वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि किसी भी तरह से नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. ये हाल तब है, जब गुजरात में 2 लाख से ज़्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 4 हज़ार से ज़्यादा लोगों की कोरोना से मौत हुई है.