लखनऊ के आशियाना स्थित ‘लोकबंधु अस्पताल’ में अब कोरोना की RT-PCR जांच मुफ़्त में होगी. कोई भी व्यक्ति ये जांच करवा सकता है, इसके लिए बस एक आईडी प्रूफ़ की ज़रूरत पड़ेगी.

dastaktimes

बता दें कि, लखनऊ के ‘लोकबंधु राजनारायण संयुक्त अस्पताल’ को कोविड-19 अस्पताल बनाया गया था. लेकिन अब यहां नॉन कोविड मरीज़ भी अपनी जांच करवा पाएगें. जांच करवाने के लिए सुबह 8 से 10 बजे तक रजिस्ट्रेश होंगे, जिसके बाद लोगों के RT-PCR सैंपल कलेक्ट किया जाएगा. 

सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए यहां लोगों को रजिस्ट्रेशन के वक़्त इंतज़ार करने के लिए एक वेटिंग लाउंज भी बनाया गया है. साथ ही संक्रमण न फैले, इसके लिए ओपन ग्राउंड में भी बैठने की व्यवस्था भी की गई है.

indianexpress

इस दौरान जिन लोगों के RT-PCR सैंपल कलेक्ट किए जाएंगे, वो अपनी रिपोर्ट ऑनलाइन पोर्टल पर भी देख सकेंगे. फ़िलहाल यहां पर ओपीडी और दूसरे इलाज की व्यवस्था नहीं है.

बताते चलें कि, लखनऊ में इस वक़्त कोरोना के 3,096 एक्टिव केस हैं. वहीं, शहर में अब तक 894 लोगों की इस ख़तरनाक वायरस से मौत हो चुकी है.