दिल्ली के उप मुख्यमंत्री, मनीष सिसोदिया 14 सितंबर को कोविड- 19 पॉज़िटिव पाए गए थे. बीते गुरुवार को अधिकारियों ने बताया कि उन्हें डेन्गू भी हो गया है.

NDTV की एक रिपोर्ट के अनुसार, सिसोदिया को बुखार और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इसके बाद गुरुवार रात को उन्हें साकेत स्थित मैक्स अस्पताल के आईसीयू में शिफ़्ट किया गया. 
 

On Manorama

Hindustan Times की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, सिसोदिया का ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ है और इससे गंभीर कोविड-19 होने का ख़तरा है.

बीते 14 सितंबर से ही सिसोदिया अपने घर पर सेल्फ़-आइसोलेशन में थे. कोविड- 19 पॉज़िटिव होने की जानकारी सिसोदिया ने ट्वीट करके दी थी.  

इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री, सत्येंद्र जैन भी कोविड- 19 पॉज़िटिव पाए गए थे.