पैंडमिक ने पूरी धरती को अपने पंजे में कस लिया है. Indian Express की रिपोर्ट के अनुसार, चिली सरकार के अधिकारियों ने घोषित किया है कि अंटार्कटिका गये उनके रिसर्चर्स कोविड-19 पॉज़िटिव पाए गए हैं. चिली के 58 लोग अंटार्कटिका के 2 मिलिट्री बेस पर या फिर एक नेवी जहाज़ पर थे .
Las Estrellas गांव में भी एक पॉज़िटिव केस पाया गया है. Sergeant Aldea जहाज़ यहीं आकर लगा था. सेना ने बताया कि पहले ग्रुप में पाए गए 36 पॉज़िटिव मरीज़ों में से 26 लोग मिलिट्री के सदस्य हैं और बाक़ी 10 एक मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट कंपनी के सिविल कर्मचारी हैं. किसी भी मरीज़ को कॉम्प्लीकेशन्स नहीं है.
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, चिली के अंटार्कटिका स्थित पर्मानेंटली स्टाफ़्ड रिसर्च स्टेशन को चिली की सेना ओपरेट करती है. ये बेस अंटार्कटिका के नॉर्दनमोस्ट पेनीनसुला के टिप के पास है.