भारत में गौ मूत्र, गाय का गोबर, गोबर के कंडे आदि किसी दुकान पर बिकना बेहद सामान्य बात है. लेकिन अमेरिका में गोबर के कंडे बिकते दिखे तो ये घटना विचित्र मानी जाएगी.
अमेरिका के न्यू जर्सी के एडिशन इलाके में एक ग्रॉसरी स्टोर के भीतर 2.99 डॉलर यानी 215 रुपये में दस कंडे बिक रहे हैं. उसके ऊपर ख़ास तौर पर लिखा है कि वह धार्मिक कार्य के लिए है, उसे खा नहीं सकते.
इन तस्वीरों को @samar11 के हैंडल से ट्वीट किया गया था. तस्वीर को अपलोड करने वाले का सवाल था कि क्या यह कंडे भारत की गायों के हैं या अमेरिकी गाय के गोबर से बनाए गए हैं.
Cow dung cakes spotted at US grocery, Twitter has suggestions.https://t.co/F8DrnOQ4oO pic.twitter.com/snFRADBbI5
— NDTV (@ndtv) November 19, 2019
इस पोस्ट पर कई मज़ेदार कमेंट पढ़ने के मिलें.
Who's idea was it to put dung next to food. This belongs in a gardening supplies store.
— 𝑺𝒖𝒏𝒔𝒆𝒕𝒈𝒊𝒓𝒍 (@swu_twt) November 19, 2019
Whoa!!! That means majority of bhakts lives in America.
— أنا أورانجزیب (@DEAURANGZEB) November 19, 2019
Lol replacing biscuits??? 😂
— M S A (@MUsernameused) November 19, 2019
Yogiji gaye kya??
— buddy (@ColFool_) November 19, 2019
कुछ महीने पहले नारियल का छिलका 1400 रुपयों में Amazon पर बिक रहा था, वैसे आप वहां से कंडे भी ख़रीद सकते हैं.