बियर के चाहने वालों के लिए नोएडा से ख़ुश ख़बरी आ रही है. गुरुग्राम, गोवा, दिल्ली की तर्ज पर नोएडा और उत्तरप्रदेश के कुछ इलाकों में पब, रेस्टोरेंट्स, होटल और कैफ़े में क्राफ़्ट बियर बेचने की परमिशन मिल गई है.  

Margaret River

सरकार ने ये कदम पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किया है. इससे राज्य को लाइसेंस और एक्साइज़ ड्यूटी से भी पैसे बनाने का मौका मिलागा.  

क्या होती है क्राफ़्ट बियर?  

वो बियर जिसे पारंपरिक तरीके से बनाया गया हो और जिसे बनाने में मशीन का इस्तेमाल न हुआ हो. इसे भठ्ठी में बनाया जाता है.  

आपको बता दें कि क्राफ़्ट बियर को गोवा, गुरुग्राम और कर्नाटक में काफ़ी पसंद किया जाता है.