अभी तक भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पहचान की मोहताज हसीन जहां, जल्द ही ख़ुद के नाम से पहचानी जाएंगी. रिपोर्ट आ रही है कि जल्द ही वो फ़िल्मों में दिखने वाली हैं. आपको बता दें कि मोहम्मद शमी के साथ शादी से पहले वो एक पेशेवर मॉडल रह चुकी हैं.

पति मोहम्मद शमी के साथ हुई उनकी लड़ाई को मीडिया में अच्छा-ख़ासा कवरेज मिला. उन्होंने शमी के ऊपर एक्सट्रा मैरिटल अफ़ेयर, मैच फ़िक्सिंग, घरेलू हिंसा और हत्या की कोशिश तक का आरोप लगाया था. हसीन जहां ने शमी के पर ये भी आरोप लगाया था कि उनके पति ने उनका मॉडलिंग करियर को छुड़वा दिया और शमी उन्हें दोस्तों से बात करने से भी रोकता थे.

अभी दोनों पति-पत्नी अलग-अलग रह रहे हैं. तीन साल की बेटी की कस्टडी हसीन जहां के पास है.
अभी हसीन जहां अपनी फ़ोटोशूट की वजह से ख़बरों का हिस्सा बन रही हैं.
Hasin jahan I m pic.twitter.com/mXumuTAJRs
— Hasin Jahan (@HasinJahan4) July 7, 2018
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि फ़िल्म ‘फ़तवा’ के साथ हसीन बॉलीवुड में एंट्री लेंगी. इस फ़िल्म में वो एक पत्रकार के किरदार में नज़र आ सकती हैं.
Im here back in my awesome life. thanks all of you for your support & love #HasinJahan pic.twitter.com/S9zoqclztd
— Hasin Jahan (@HasinJahan19) July 11, 2018
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उन्हें अपना गुज़ारा चलाने के लिए और क़ानूनी लड़ाई लड़ने के लिए ये काम करना पड़ रहा. उनके पास कोई और विकल्प मौजूद भी नहीं था.