एक सुपरस्टार खिलाड़ी खेल के मैदान में सुपरस्टार तो होता ही है, असल ज़िंदगी में भी वो सुपरस्टार होता है. और इस बात को साबित किया है फुटबॉल सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने. उन्होंने 80 कुत्तों की ज़िंदगी बचा कर मानवता की मिसाल कायम की है.

हुआ कुछ यूं था कि आर्थिक तंगी के कारण पुर्तगाल में एक डॉग शेल्टर बंद होने के कागार पर था. जब इस बात की जानकारी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पता चली, तो उन्होंने अपने हस्ताक्षर की हुई जर्सी को डोनेट करने का निर्णय लिया, ताकि डॉग शेल्टर में रहने वाले कुत्तों की जान बचाई जा सके.

ये वही जर्सी है

b’Source: The Sun’
Liliana Santos डॉग शेल्टर की सर्वेसर्वा हैं, वो रोनाल्डो को दिल से शुक्रिया अदा करती हैं.
b’Source: The Sun’

पुर्तगाल के Gouveia शहर के उत्तर-पूर्व लिस्बोन शहर में कुत्तों की देखभाल के लिए £1,700 की ज़रुरत थी. मगर डॉग शेल्टर के कार्यकर्ताओं के पास इतने पैसे नहीं थे. ऐसे में सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपनी जर्सी को नीलाम करने का फैसला लिया.

b’Source: The Sun’
शेल्टर के 52 वर्षीय कार्यकर्ता Gloria Carvalho कहते हैं कि इस डॉग शेल्टर का ताल्लुक क्रिस्टियानो रोनाल्डो के परिवार से भी है.

सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो वाकई में एक सुपरस्टार हैं.