ये हम कई बार सुन चुके हैं कि फ़लाना पेंटिंग करोड़ो रुपये में बिकी. इस बात में भी कोई दो राय नहीं है कि दुनिया में ऐसे कई लोग हैं, जो आर्ट या कला की कदर करते हैं और इतनी महंगी पेंटिंग ख़रीदते हैं.
Lo último: @banksy destruye sí #GWRB Girl With Red Balloon, antes que cayera el mazo en plena subasta en Sotheby’s.
Subasta iba el 860,000£@jaimesancristo pic.twitter.com/a10DlEnLbi— Vanessa N. Hernandez (@VanessaVonZed) October 6, 2018
$1,300,000 BANKSY artwork piece just “self-destructed” right after it was sold at Sotheby’s auction!🤯😳
(An alarm sound went off and the frame began to shred the art piece.)🚨 pic.twitter.com/TAsrE9ptIh— Dan Fleyshman (@DanFleyshman) October 6, 2018
लेकिन सोचों अगर क्या हो जब करोड़ो की पेंटिंग अचानक से गिर जाए… कुछ ऐसा ही हुआ लंदन के Sotheby’s Auction House में. यहां फ़ेमस आर्टिस्ट Banksy की पेंटिंग ऑक्शन के लिए आई हुई थी. इंग्लैंड के इस फ़ेमस आर्टिस्ट की इस पेंटिंग का नाम ‘गर्ल विद रेड बलून’ है. इसमें एक लड़की है, जो कि दिल वाले गुब्बारे को पकड़ना चाह रही है. ऑक्शन में ये 8.2 करोड़ रुपये में बिकी. लेकिन जब लोग उस पेंटिंग को देखकर रहे थे, तभी पेंटिंग ख़ांचे में से खिसक कर नीचे आ गई.
BANKSY CANVAS SHREDDED at SOTHEBY’S AUCTION IN LONDON https://t.co/PmdugKdWwJ pic.twitter.com/oVQHm8xeOl
— Michael Surtees (@MichaelSurtees) October 6, 2018
बता दें Banksy आर्टिस्ट की पेंटिंग का ऐसे खिसकना एक Prank हैं. जो ख़ुद उन्होंने किया है. इंस्टाग्राम पर उन्होंने इस बात को स्वीकार किया है.
ऐसा माना जा रहा है कि Banksy ने पेपर के अंदर कुछ ऐसा टूल रखा था जिससे पेंटिंग का पेपर टुकड़ों में कट जाए. लोगों ने Banksy के इस Prank को भी काफ़ी सराहा है.
‘It was not clear whether the artist had attended the auction in person to deliver the coup de grâce to his work.’ Epic from Banksy! https://t.co/ZJtBAuZfw1 | @FT
— Latika M Bourke (@latikambourke) October 6, 2018
Absolutely brilliant, stunning in it’s simplicity and complications. The girl symbolises the buyers expectations in buying the piece. #Banksy https://t.co/I3iWNLcM7O
— The Revanchist (@DeadNed88) October 6, 2018
This is absolute genius! Don’t think the buyer will be after a refund. He now owns the only piece Banksy’s work, booby trapped by Banksy! #banksy #whatalad #ifyoudontwantitillhaveit… https://t.co/kjaPQw6wtm
— Jen @whalleywineshop (@wwsjen) October 6, 2018
Banksy is a legend for this. People spending millions on simple art pieces, all whilst children are starving in the world https://t.co/AABWpc5s55
— Ayato (@AkmolAli) October 6, 2018
बता दें कि Banksy इंग्लैंड का वो फ़ेमस स्ट्रीट आर्टिस्ट है, जो कभी लोगों के सामने नहीं आया. लेकिन इस आर्टिस्ट के काम को लोग काफ़ी सराहते हैं. दुनिया भर में इस आर्टिस्ट कई कई पेंटिंग्स हैं, जो कई दीवारों पर बनी हुई है