कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में इमरजेंसी के हालात पैदा कर दिए हैं. जब से विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे महामारी घोषित कर दी है तब से भारत समेत दुनियाभर की सरकारें इस वायरस से जंग लड़ने के लिए हर मुमकिन क़दम उठा रही हैं.
पूरी दुनिया एक तरह से थम सी गई है. व्यापार बंद हो गया है, कई स्पोर्ट्स इवेंट रद्द हो गए हैं, हवाई यात्राएं बंद हो गई हैं. बहुत से दफ़्तरों में कर्मचारियों को वर्क फ़्रॉम होम मिल गया है.
कोरोना वायरस की मार लोगों की यात्राओं पर भी पड़ रही हैं.
इनका ये ख़ास दिन ख़राब न हो इसके लिए इनकी बेटी ने घर पर ही उन्हें क्रूज़ जैसा माहौल देने का पूरा इंतज़ाम किया.
Cruise cancelled? 🚢No problem 🤣 #Covid_19 #coronavirus #CoronavirusPandemic #CoronaOutbreak #coronavirusaus #covid19australia #royalcaribbean #cruiseships #cruise pic.twitter.com/3JHMsanDHv
— Jane (@janeytrill) March 13, 2020
आप भी देखें ये वीडियो:
इस वीडियो को अब तक 10,000 से भी ज़्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो देख दोनों को सालगिरह की ढेरों बधाई दे रहे हैं.