कल यानि 7 अगस्त को पुणे हवाई अड्डे से करीब 1 करोड़ 29 लाख का उपमा पकड़ा गया. हां जी ये वही रवे का बना उपमा है, जो आप सुबह नाश्ते में खाते हैं. पुणे हवाई अड्डे पर कल एक महिला और पुरुष को शक की बुनियाद पर पकड़ा गया. ये दो अलग-अलग यात्री थे जो दुबई जा रहे थे. आप्रवासी अधिकारी के इशारे पर इन दोनों की तलाशी ली गई. पहले कस्टम अधिकारियों ने Nishant Y नाम के व्यक्ति की दोबारा तलाशी ली, तो उसके बैग में से उपमा का डब्बा निकला. 

Indiaphile

डब्बे का वज़न ज़रूरत से ज़्यादा था, जब कस्टम अधिकारियों ने तलाशी ली तो उसमें से एक काली पन्नी में 86,600 अमेरिकी डॉलर और 15,000 यूरो मिले. कुछ देर बाद एक दूसरी महिला H Ranglani को CISF से सुरक्षा कर्मी ने पकड़ा. इस महिला के पास से भी उपमा का एक डब्बा​ निकला, जिसमें क काली पन्नी थी और उसमें 86,200 अमेरिकी डॉलर और 15,000 यूरो मिले.

कस्टम अधिकारियों का मानना है कि ये दोनों केस आपस में मिले हैं. इस विदेशी मुद्रा की कुल कीमत 1 करोड़ 29 लाख बताई जा रही है. 

Source- Outlookindia