गुजरात के भाविन चावड़ा BSc के स्टूडेंट हैं. उन्हें एक कॉल आया और उनसे नेहल शर्मा नाम की किसी औरत ने कहा कि उन्होंने एक Lucky Draw जीता है और उन्हें ईनाम में एक सैमसंग जे7 फ़ोन दिया जायेगा, जिसके लिए उन्हें मात्र 3,500 रुपये देने होंगे. मार्केट में ये फ़ोन 17,000 रुपये का है. महिला ने भाविन से उसका पता और पिन कोड पूछा.
दो दिन बाद उनके पास कन्फ़र्मेशन कॉल आया और पार्सल पोस्ट ऑफ़िस पहुंच गया. भाविन ने पार्सल खोला, तो उसमें फ़ोन नहीं था, बस लक्ष्मी गणेश की प्लास्टिक की मूर्तियां थीं.
इसके बाद जब उस औरत से इस बारे में बात की गयी, तो उसने मानने से साफ़ इंकार कर दिया कि पार्सल में फ़ोन नहीं था. सैमसंग कम्पनी ने साफ़ कह दिया है कि वो इस तरह का कोई भी ऑफ़र नहीं दे रहे हैं.
ऐसा ही कुछ एक और व्यक्ति के साथ हुआ, जिसे पार्सल में फ़ेंग शुई कछुए और लक्ष्मी की मूर्ति मिली. गुजरात के व्यापारी दर्शन देसाई को भी इसी तरह का एक कॉल आया था, लेकिन वो इस झांसे में आते, इससे पहले ही उनके एक दोस्त ने उन्हें आगाह कर दिया. उस दोस्त के साथ भी ऐसा हो चुका था.
Kadi पोस्ट ऑफ़िस के कर्मचारियों ने बताया कि हर दिन 2-3 लोगों को इस तरह ठगा जा रहा है. फ़ेक कम्पनियां ग्राहकों से ये भी कहती हैं कि वो पोस्ट ऑफ़िस के कर्मचारियों पर भरोसा न करें.
जब तक ग्राहक पार्सल नहीं ले आता, तब तक उसे इन कम्पनियों से कॉल्स आते रहते हैं. ये कम्पनियां केवल फ़ोन पर लोगों को फंसाती हैं, कोई लिखित प्रमाण न हो सके, इसलिए ये ईमेल वगैरह नहीं करते.
अगर आपके पास भी ऐसा कोई कॉल आये, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि ये फ़ेक कम्पनियां लोगों को इस तरह न ठग पायें.