आज़ादी के बाद से अब तक शहीद हुए सभी जवानों की शहादत के सम्मान में 58 वर्षीय रिटायर्ड मेजर जनरल सोमनाथ झा ने भारत के 29 राज्यों का साइकिल से भ्रमण किया.

आज़ादी के बाद से अब तक 21,000 हज़ार बहादुर जवानों ने देश के लिए कुर्बानी दी है. अपनी इस यात्रा में सोमनाथ झा 29 राज्यों से हो कर गुज़रे. उन्होंने 37 वर्षों तक आर्मी को अपनी सेवा देने के बाद अब वो रिटायर हो चुके हैं.

रिटायर्ड मेजर जनरल ने 12000 किलोमिटर साइकिल चलायी. 183 दिनों में पूरी हुई ये यात्रा करीब 43,582 मिनट की थी. इसकी शुरूआत पिछले साल 19 अक्टूबर को अम्बाला कैंट से शुरू हुई थी और इसका अंत दिल्ली में स्थित इंडिया गेट पर बनी अमर जवान ज्योति पर हुई. इस यात्रा के दौरान उन्हें अपनी पत्नी और कई साथियों का साथ मिला.

इन्होंने हर शहिद जवान के सम्मान में 2 मिनट साइकिल चलाई. उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि शहीदों के सम्मान में 2 मिनट मौन रहने का रिवाज़ है.

2018 में सोमनाथ झा दोबारा से ऐसी यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, उन जवानों के लिए जो जंग में शहीद हुए हैं.