गर्मी के मौसम में लोकसभा चुनावों ने चारों ओर और गर्मी बढ़ा दी है. ऐसे में जनता मीडिया के ज़रिये सरकार के सामने अपनी दिक्कतें और मांगे रख रही है. हाल ही में लल्लन टॉप की टीम ने मतदाताओं की राय जानने के लिये गौतमबुद्ध नगर स्थित नोएडा के कई इलाकों का दौरा किया. चुनावी इंटव्यू के दौरान भीड़ के बीच से एक ऐसा मज़दूर निकल कर सामने आया, जो फ़र्राटेदार इंग्लिश में पत्रकार के सामने अपनी बात कह रहा था. 

बिहार के रहने वाले इस मज़दूर को इतनी शानदार अंग्रेज़ी बोलता देख सभी हैरान थे. मज़दूर ने इंग्लिश में बात करते हुए कहा, 

सभ्य जीवन जीने के लिये मैं काम करना चाहता हूं. मोदी जी से कहना चाहता हूं कि मुझे काम करना है और वो मुझे काम करने की अनुमति दें. मुझे हर रोज़ काम नहीं मिलता, जिस कारण कई बार भूखा सोना पड़ता है. मोदी सरकार, कोई कहां कर रहा है रोज़गार का उपाय.

कमाल की बात ये है कि पैसों और भोजन के लिये मोहताज इस मज़दूर ने बिहार के भागलपुर विश्वविद्यालय से स्नातक कर रखा है. 

mybhagalpur

उसने बात करते हुए आगे कहा कि, ‘रोज़गार, इंदिरा गांधी के टाइम पे बढ़िया थी. अभी मोदी के टाइम पे भी बढ़िया है. जगह, काम और ओहदा सब कुछ अच्छा था, लेकिन अब ये अच्छा नहीं है.’ 

मज़दूर का इस तरह इंग्लिश में बात करना सबका ध्यान उसकी ओर खींच रहा है. इसके साथ ही हम ये भी आशा करते हैं कि जल्द ही उसे काम करके पैसे कमाने का मौक़ा भी मिलेगा.