पुलिस ने मध्य प्रदेश के दमोह ज़िले में मिली उस मृत औरत की शनाख़्त कर ली है, जिसका बेटा अपनी मां की लाश से स्तानपन करने की कोशिश कर रहा था.
MP के सागर ज़िले के हरदोल गांव में रहने वाले गणेश अहिरवार ने औरत की लाश को अपनी पत्नी के रूप में पहचाना है. उसका नाम फुल्लो (45) बताया गया है. हालांकि उसके पति को भी नहीं पता, कि वो दमोह ज़िले तक कैसे पहुंची.
गणेश ने कहा कि फुल्लो मंगलवार को बस से सागर ज़िले के गरहकोटा शहर के लिए निकली थी. वो मिर्गी के इलाज के लिए सागर जा रही थी. लेकिन उसे बिल्कुल अंदाज़ा नहीं कि फुल्लो किस तरह, 25 किलोमीटर दूर दमोह चली गई.
फुल्लो की लाश आस-पास के रहने वालों को मिली थी. तब उसका बच्चा अपनी मरी मां का स्तनपान करने की कोशिश कर रहा था. बच्चे को नहीं पता था कि उसकी मां मर चुकी है.
लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और कुछ लोगों ने फ़ेसबुक पर उसकी फ़ोटो और वीडियो भी डाल दी.
पुलिस ने घर वालों का बयान दर्ज कर लिया है. पोस्टमार्टम भी हो चुका है. इससे फुल्लो की मौत से जुड़ी कुछ बातें सामने आएंगी.
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने आगे आकर बच्चे की परवरिश में मदद करने की बात कही है.
Source: hindustantimes