नोएडा की एक शादी का जश्न, ग़म में उस वक़्त तब्दील हो गया, जब दूल्हे सहित करीब 15 बाराती डांस करते-करते नाले में गिर गये. घटना शनिवार देर रात नोएडा सेक्टर 53 की है. एक रिपोर्ट के अनुसार, इंद्रापुरम से चली बारात को ऑलिव गार्डन बैंक्वेट हॉल में पहुंचना था. वहीं मैरिज हॉल के सामने बनी कच्ची पुलिया पर दूल्हा सहित 15 से अधिक बाराती डांस कर रहे थे, तभी अचानक पुलिया टूट जाने से सभी बाराती नाले में जा गिरे.
कहा जा रहा है कि अंधेरा होने की वजह से बारातियों को पुलिया की ख़स्ता हालत और नाले की जानकारी नहीं थी. वहीं मामले को लेकर बाराती पक्ष ने मैरिज होम संचालक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही मुआवज़े की मांग करते हुए कहा कि बैंक्वेट मालिक द्वारा उन्हें पुलिया की जर्जर हालत के बारे में नहीं बताया गया, जिसके चलते ये हादसा हुआ.
15 persons, including groom, who were part of a baraat procession, fell in a drain after the bridge they were dancing on collapsed in Noida. The bridge led to a banquet hall where the groom was supposed to get married. Wedding resumed only when organisers refunded money @htTweets pic.twitter.com/bWnSrhHmI3
— Vaibhav (@Vaibhav_Rptr) February 10, 2019
घटना के बाद सभी नाले में गिरे बारातियों को नज़दीक के अस्पताल में ले जाया गया, जहां दो बच्चों के घायल होने की ख़बर है. वहीं बैंक्वेट के मालिक ने ग़लती स्वीकारते हुए घायलों का इलाज कराने का आश्वासन दिया है.