सच्चे इश्क़ में दुआओं सी ताकत होती है. अगर दिल से किया जाये, तो नामुमकिन मुमकिन हो जाता है. आज कल सोशल मीडिया पर ऐसे ही इश्क़ की ख़ूब चर्चा हो रही है. ये प्रेम कहानी ऐसे जोड़े की है, जिसमें लड़का बुरी तरह ड्रग्स की गिरफ़्त में फंसा है लेकिन लड़की सब कुछ जानने के बाद भी लड़के से शादी करती है और उसे नशे की लत से बाहर ले आती है.
सोशल मीडिया पर हुई थी मुलाक़ात
शादी के बाद नताशा ने अपने पति को नशे से बाहर निकालने की ठानी, जिसके लिये वो उसे Serbia के Belgrade ले गई. Belgrade में मलकीत सिंह की हीरोइन की लत छुड़ाई गई. इसके बाद दोनों भारत वापस आये और फ़िलहाल नताशा ने मलकीत सिंह को Gurdaspur Red Cross De-Addiction Centre में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर्स उसका इलाज कर रहे हैं.
मलकीत सिंह नशे की लत में डूबा हुआ था, उसके पास कोई रोज़गार भी नहीं था. ये सब जानते हुए भी नताशा ने उससे शादी की, ये कमाल सिर्फ़ सच्ची मोहब्बत में ही हो सकता है. फ़िलहाल ये कपल डेनमार्क में अपनी नई ज़िंदगी की शुरूआत करने की तैयारी में है.