दिल्ली में लोगों को अपने घर का सपना सच के करने के लिए केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वैंकया नायडू ने DDA की हाउसिंग योजना 2017 का ऐलान किया.
निर्माण भवन में इस योजना की घोषणा करते हुए वैंकया नायडू ने कहा कि ‘इस योजना को प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ लिंक किया गया है, जिसका मकसद 2022 तक हर शख़्स को उसका अपना घर मुहैया कराना है.’

ADVERTISEMENT
इस योजना के तहत 12000 फ़्लैट आवंटन के लिए रखे गए हैं, जो द्वारका, नरेला, रोहिणी, वसंत कुंज, जसोला, पीतमपुरा और पश्चिम विहार में स्थित हैं. इन सभी फ्लैट्स को ग्रीन टेक्नोलॉजी के द्वारा बनाया गया है.
आवंटन के लिए रखे Flats में से 10000 फ्लैट 2014 की हाउसिंग स्कीम के तहत खाली रह गये थे.