आतंकवादियों के हौसले दिन-ब-दिन बुलंद होते जा रहे हैं. विकसित, विकासशील या अविकसित कोई भी देश इनसे अछूता नहीं है.

Hindustan Times

सोमालिया में शनिवार को अब तक का सबसे बड़ा बम ब्लास्ट हुआ. ये ब्लास्ट एक बहुत ही व्यस्त बाज़ार, Hodan Junction में करवाया गया. रविवार तक इस विस्फ़ोट में मरने वालों की संख्या 276 हो गई और 300 से ज़्यादा लोगों के घायल होने की ख़बर है.

LA Times

सोमालिया के सूचना मंत्री, Abdirahman O.Osman ने बताया,

‘ये विस्फोट Al-Shabaab नामक आतंकवादी संगठन ने करवाया है.’

मंत्री ने ये भी बताया कि शनिवार को ये विस्फ़ोट Explosives से भरे एक ट्रक में करवाया गया.

Indian Express

रविवार को सोमालिया की आम जनता ने सड़कों पर इकट्ठा होकर इस हमले के खिलाफ़ प्रदर्शन किया. प्रदर्शकारियों में महिलाएं, बच्चे भी शामिल थे.

Wate

Al Shabab सोमालिया का एक आतंकवादी संगठन है जिसके तार अल-कायदा से जुड़े हैं. इस हमले की ज़िम्मेदारी अब तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने नहीं ली है. हालांकि सोमालिया के लोगों का मानना है कि ये हमला Al Shabaab ने ही किया है, क्योंकि इससे पहले भी इस संगठन ने सोमालिया में कई हमले करवाए हैं.

Financial Express

विश्व के अन्य देशों के नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की हैं. लेकिन हमें नहीं लगता कि निंदा के ट्वीट करने से ऐसे हमले रुक जाएंगी. आतंकवाद के खिलाफ़ एकजुट कर कई कड़े कदम उठाने की ज़रूरत है. एक तरफ़ आपके देश में परमाणु बम है, दूसरी तरफ़ शांति की बातें, ये एक म्यान में दो तलवारें रखने वाली बात है.  

Source- L A Times