मंगल ग्रह की लगने वाली ये तस्वीरें पृथ्वी की हैं. ये तस्वीर हैं इंडोनेशिया के सुमात्रा की जो ज़हरीले लाल Haze में घिर गया. कारण? जलकर खाक हो चुके वर्षावन.

ABC
C Net
News Hub

तस्वीरें चौंकाने वाली हैं और क्लाइमेट चेंज की कड़वी सच्चाई दुनिया के सामने रख रही है.

The Guardian की रिपोर्ट के मुताबिक़ ट्विटर पर ये वीडियो पोस्ट किया गया और इसे 9 मिलियन से ज़्यादा बार देखा गया.   

ABC की रिपोर्ट के मुताबिक़, Jebus गांव के जमालु्द्दीन का घर पिछले कई महीनों से स्मॉग से घिरा हुआ है. बीते हफ़्ते हालात बद् से बद्तर हो गए और हवा में Pollutants की मात्रा कई गुना बढ़ गई. 

ये Smoke Haze इस हफ़्ते कुछ ज़्यादा ही है. सुबह के 6-7 बजे ही अंधेरा हो गया. Haze की वजह से स्मोक पार्टिकल्स, डस्ट ज़मीन पर गिर रहे हैं और इस वजह से 40-50 मीटर से ज़्यादा दूर तक नहीं देखा जा सकता. 

-जमालु्द्दीन

इस डरावने Haze की वजह है वर्षावन में लगी आग. हालात इतने बुरे हैं कि इंडोनेशिया के 6 प्रांतों में आपातकाल की स्थिति है. 

The Guardian के अनुसार, इंडोनेशिया Meteorology, Climatology And Geophysics Agency (BMKG) मंगल ग्रह जैसे आसमान का कारण ‘Mie Scattering’ को बता रहे हैं. 

बीते सोमवार को इंडोनेशिया के Disaster Mitigation Agency ने बताया कि Haze और Forest Fire की वजह से लगभग 1 मिलियन लोग Acute Respiratory Infection से ग्रसित हैं. 

ट्विटर की प्रतिक्रिया: