हर मां की ख़्वाहिश होती है कि उसका बच्चा पहला शब्द मां ही बोले, इस ख़्वाहिश को पूरा करने के लिए वो न जाने कितनी ही बार बच्चे से ‘मां’ बुलवाने की कोशिश करती है. ये पूरा वाकया देखने में बहुत ही ख़ूबसूरत लगता है, पर ये सपने उस समय टूटते हुए नज़र आते हैं, जब बच्चा आपकी बात सुनने में सक्षम ही न हो.

ऐसा ही कुछ अमेरिका के North Carolina में रहने वाले Dawson Shull के साथ हुआ, जिसका जन्म 10 महीने पहले ही मई में हुआ था. जन्म के समय से ही Dawson Shull, Cytomegalo Virus से पीड़ित था, जिसकी वजह से उसे धीरे-धीरे सुनाई देना बंद हो गया.

ये साल Shull के लिए एक ख़ुशख़बरी ले कर आया, जब हियरिंग डिवाइस को उसके कानों में फ़िट किया गया.

इस डिवाइस के फिट होने के बाद Shull ने पहली बार अपनी मां की आवाज़ सुनी, जो उसे उसका नाम ले कर पुकार रही थीं. इस पर Shull इतना भावुक हो गया कि उसकी आंखों से आंसू निकल आये.

Shull की मां Jessica का कहना है कि ‘ये हम सब के लिए काफ़ी भावुक करने वाला लम्हा था. हम समझ नहीं पा रहे थे कि क्या करें?’

पर अब Shull बहुत ख़ुश नज़र आ रहा है, वो Xylophone के साथ ही पियानो के साथ खेल रहा है.