भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख़्या 4,298 हो गई है. वहीं, 118 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. जबकि 328 मरीज़ों का सफ़लतापूर्वक इलाज भी किया जा चुका है.
भारत में स्थिति-
-बीते रविवार को कोरोना संक्रमण के 701 नए केस सामने आए और 19 लोगों के मौत की ख़बर है. वहीं, सोमवार को अब तक संक्रमण के 9 मामले सामने आ चुके हैं.
-महाराष्ट्र में 33 नए कोरोना संक्रमित लोग सामने आए हैं. जिसके बाद राज्य में कुल मरीज़ों की संख़्या बढ़कर 781 हो गई है. वहीं, अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है.
-गुजरात में 16 नए मामले देखने को मिले हैं, जिसके बाद राज्य में पॉज़िटिव केस 144 हो गए हैं जबकि 11 लोगों की मौत हो चुकी है.
-उत्तर प्रदेश में 278 लोग कोरोना पॉज़िटिव हैं. इनमें तबलीगी जमात के संक्रमित सदस्य 138 हैं. राज्य में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है.
Out of the 278 people who have been found positive in the state, 138 had attended Tablighi Jamaat event in Delhi. 3 deaths have been reported so far. 21 people have been discharged after recovering from the illness, till date: Directorate of Health Services, Lucknow https://t.co/rpI5cQJIxm
— ANI UP (@ANINewsUP) April 5, 2020
-राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 8 और केस देखने को मिले हैं, जिसके बाद यहां कुल मरीज़ों की संख़्या 274 हो गई है.
-मध्यप्रदेश के भोपाल में रविवार रात एक 62 वर्षीय बुज़ुर्ग़ की मौत हो गई. कोरोना वायरस से भोपाल में ये पहली मौत है. राज्य में कुल 15 लोगों की अब तक जान जा चुकी है. वहीं, 193 लोग संक्रमित हैं.
-आंध्रप्रदेश में 14 नए कोरोना मरीज़ मिले हैं. यहां कुल संक्रमित लोगों की संख़्या 266 हो गई है.
-गायिका कनिका कपूर की छठी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है, जिसके बाद उन्हें लखनऊ में संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान से डिस्चार्ज कर दिया गया.