श्रीलंका में ब्लास्ट हुआ है. आज ईस्टर के दिन 3 चर्च और 3 होटल को निशाना बनाया. अभी तक इस हमले में 52 लोगों के मरने और 300 से अधिक के ज़ख़्मी होने की ख़बर है. 

ये सभी ब्लास्ट श्रीलंका की राजधानी कोलम्बो में ईस्टर सेलिब्रेशन के बीच हुए. कोलम्बो के 3 हाई एन्ड होटल और चर्च के अलावा 2 और चर्च को निशाना बनाया गया, हालांकि ये चर्च कोलम्बो के बाहर थे. 

इस हमले के बाद भारत के सभी बड़े नेताओं सहित दुनिया भर से प्रतिक्रियाएं आयी हैं. ट्विटर पर हर कोई श्रीलंका के साथ खड़ा है. 

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी पूरी निगरानी और मदद का वादा किया: 


अभी तक इस हमले की ज़िम्मेदारी किसी ने नहीं ली है.