26 जनवरी को लाल किला पर हुई हिंसा मामले में अभिनेता दीप सिद्धू को गिरफ़्तार कर लिया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने उसे पंजाब के जीरकपुर नामक इलाके से गिरफ़्तार किया है. थोड़े ही समय में अदालत में दीप सिद्धू की पेशी भी की जा सकती है.
दीप सिद्धू पर 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले पर हिंसा फैलाने का आरोप लगा है. उसे घटना का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है. दीप सिद्धू घटना के तुरंत बाद वहां से फ़रार हो गया था. वहीं अब 15 दिन बाद पुलिस उसे गिरफ़्तार करने में कामयाब रही. यही नहीं, पुलिस ने दीप सिद्धु पर एक लाख रुपये का ईनाम भी रखा था.
Deep Sidhu, an accused in 26th January violence case arrested: Delhi Police Special Cell
— ANI (@ANI) February 9, 2021
कुछ दिनों पहले दिल्ली पुलिस ने दावा किया था कि दीप सिद्धू कैलिफ़ोर्निया में रहने वाली महिला मित्र के ज़रिये सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करवाता था. घटना के बाद से ही दीप सिद्धू लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो के ज़रिये ख़ुद को निर्दोष बता रहा था. दिल्ली पुलिस उसे पकड़ने के लिये पंजाब में लगातार दबिश दे रही थी.
दीप सिद्धू की गिरफ़्तारी होते ही सोशल मीडिया वाले भी अपने काम पर लगे और प्रतिक्रियाएं देने लगे:
Deep Sidhu was not ‘mastermind’ of Lal Quila attack, he was just leading the protest. Mastermind is yet to be arrested.
— Mohil Malhotra🇮🇳मोहिल मल्होत्रा (@TheMohil8) February 9, 2021
California me Khalistan banega😂
— Sachin (@Sachin_Taxman) February 9, 2021
इसकी press conference करवाओ !
— Shivam Sharma (@HeyShivamSharma) February 9, 2021
Kindly hand over him to army for disrespecting India Flag 🇮🇳..
— Sumit (@MonjHaakh) February 9, 2021
— Economist Thakur Sahab🤗😊😎 (@satnam81556668) February 9, 2021
Me RN, seeing a fellow “Sanghi/Bhakt/BJP/RSS/Agent” been arrested: pic.twitter.com/PcrT2nTwSc
— Comrade”फन दाता” (बकचोदी-जीवी) 🍥 (@PhakkLogic) February 9, 2021
देखते हैं कि कोर्ट दीप सिद्धू पर क्या फ़ैसला सुनाती है.