90 के दशक के मशहूर अभिनेता दीपक तिजोरी की ज़िन्दगी में इन दिनों उथल-पुथल मची हुई है. हाल ही में उनकी पत्नी शिवानी ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया था. शिवानी को शक है कि दीपक का किसी योग इंस्ट्रक्टर से अफ़ेयर चल रहा है.

Santabanta

दीपक को घर में घुसने की इजाज़त नहीं है, वो केवल एक कमरे का इस्तेमाल कर सकते हैं. इतना ही नहीं, शिवानी ने घर के नौकरों को सख्त हिदायत दी है कि उन्हें खाना न दिया जाए और उनका कमरा साफ़ न किया जाए.

इसके बाद शिवानी ने उनसे तलाक और गुज़ारा भत्ते लेने के लिए आवेदन किया था. हालांकि अब दीपक को पता चला है कि शिवानी कानूनी रूप से उनकी पत्नी नहीं हैं.

Patrika

दरअसल, एक काउंसलर से कंसल्ट करने के बाद दीपक को पता चला कि शिवानी ने अपने पहले पति से तलाक लिए बिना ही उनसे शादी कर ली थी, पहले पति से तलाक लिए बिना की गई यह शादी कानूनी रूप से मान्य नहीं है.

दोनों लम्बे समय से साथ रह रहे हैं, दोनों ने शादी भी की थी. उनकी 20 साल की एक बेटी भी है, लेकिन दोनों की शादी कानूनी रूप से मान्य नहीं है. दीपक शिवानी के दूसरे पति हैं.

Sandesh

दीपक की बेटी समारा के बारे में बात करते हुए उनके दोस्त ने बताया कि समारा 20 साल की हो चुकी हैं और बालिग़ है. इस वजह से उन्हें भत्ता नहीं दिया जाएगा. समारा के सम्बन्ध पिता के साथ ठीक हैं, हालांकि वो दीपक की तुलना में शिवानी के ज़्यादा करीब है.