इंटरनेट पर हर रोज़ जानवरों की अचंभित करने वाली हरकतों की फ़ोटोज़ और वीडियोज़ आते ही रहते हैं.


कोविड- 19 पैंडमिक की वजह से इंसान चारदिवारी में क़ैद हो गये हैं और जानवरों को बेझिझक, इंसानों के ख़ौफ़ के बिना घूमने-फिरने की आज़ादी दे दी है.   

अफ़्रोज़ शाह के एक ट्वीट के मुताबिक़, मुंबई की मीठी नदी के पास हिरणों का एक झुंड देखा गया. वरसोवो बीच की सफ़ाई का बीड़ा उठाने वाले शाह ने मीठी नदी की भी सफ़ाई का बीड़ा उठाया था. 

बीते गुरुवार को शूट किये गये वीडियो में कई हिरण घास के बीच देखे जा सकते हैं. शहर के बीचों-बीच ये नज़ारा किसी जादू से कम नहीं लगा रहा था.  

वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया-