एयरोसिटी इलाके के एक फ़ाइव स्‍टार होटल में महिला से छेड़खानी की सनसनीखेज़ CCTV फुटेज सामने आई है. फुटेज में होटल का एक कर्मचारी अपनी महिला कर्मचारी के साथ छेड़छाड़ करता हुआ नज़र रहा है. होटल का सिक्योरिटी मैनेजर पवन दहिया होटल के गेस्ट रिलेशन में काम करने वाली महिला की साड़ी का पल्लू खींचकर उसके कपड़े उतारने की कोशिश कर रहा है और उसके साथ छेड़खानी कर रहा है.

पीड़िता के मुताबिक, आरोपी पवन पिछले कई महीनों से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाल रहा था. वहीं 29 जुलाई को अपने बर्थडे के मौके पर पवन ने पीड़िता को कमरे में बुलाया और मनपसंद गिफ़्ट दिलाने की बात कही और पीड़िता के इंकार करने पर आरोपी ने महिला की साड़ी का पल्लू खींचना शुरू कर दिया. इसी बीच पवन के कमरे में होटल का एक और कर्मचारी आ गया और मौका पाकर पीड़ित महिला कमरे से निकल गई.

इतना ही नहीं, इसके बाद भी आरोपी ने बाहर अपनी कार में महिला को खींचने की भी कोशिश की. मगर पीड़िता हाथ छुड़ाकर एयरोसिटी मेट्रो स्टेशन पहुंच गई और उसने पूरी घटना की जानकारी होटल के HR मैनेजर को दी. साथ ही 1 अगस्त को पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए, महिला ने पुलिस को अपनी पूरी आप बीती सुनाई.

इस पूरी घटना में सबसे अजीब बात ये है कि मैनेजर के खिलाफ़ तो कोई कार्रवाई नहीं हुई, लेकिन महिला को 17 अगस्त को होटल से अचानक टर्मिनेट कर दिया गया. साथ ही उस लड़के को भी टर्मिनेट कर दिया गया, जिसने वारदात का सीसीटीवी निकाल कर पीड़ित महिला को दिया था.

मामले में दिल्ली पुलिस प्रवक्ता देवेंद्र पाठक ने कहा, ‘घटना की सूचना मिलते ही हमने आरोपी को तुरंत गिरफ़्तार कर लिया. अदालत में पेशी के बाद उसे कोर्ट से ज़मानत मिल गई.’

Source : hindustantimes