भारत में कई बड़े चुनाव शुरू होने से पहले कुछ ऐसी चीज़ें ज़रूर होती हैं, जिनसे माहौल ‘चुनावमयी’ ज़रूर हो जाता है. सरकार ‘पॉपुलर’ घोषणाएं करने लगती है, नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने लगते हैं, सोशल मीडिया पर बहस नए रूप ले लेती है. चुनाव का हिस्सा एक और चीज़ भी होती है, नेताओं पर जनता का रोष. कभी जूता फेंक कर, कभी इंक गिरा कर.
दिल्ली के CM अरविन्द केजरीवाल के साथ ऐसी घटनाएं एक से ज़्यादा बार हो चुकी हैं और आज फिर हुई. दिल्ली सचिवालय से बाहर निकलते हुए केजरीवाल पर एक व्यक्ति ने लाल मिर्च पाउडर फेंक दिया. ये व्यक्ति CM के बाहर आते ही उनके पैर छूने लगा, जैसे ही केजरीवाल ने उसे रोका, उसने मिर्ची पाउडर डाल दिया. ऐसा करने से ठीक पहले उसने केजरीवाल को कहा, ‘आप से ही उम्मीद है.’
व्यक्ति की पहचान अशोक कुमार शर्मा के नाम से हुई है. शर्मा के एक हाथ में एक कागज़ और दूसरे में गुटखे के पैकेट में मिर्च पाउडर था. फ़िलहाल पुलिस ने अनिल शर्मा को गिरफ़्तार कर लिया है.
इस घटना पर बोलते हुए AAP के स्पोकपर्सन, राघव चड्ढा ने CM की सुरक्षा में बरती गयी ढिलाई के लिए दिल्ली पुलिस को लताड़ा है. राघव के शब्दों में, ‘आज सिर्फ़ CM के चश्मे ज़मीन पर गिर कर टूटे हैं. ये बहुत बड़ी सुरक्षा चूक है. कल को हमलावर के पास कोई हथियार होता तो? कौन इस दुर्घटना को रोकता?’