दिल्ली की जनता 8 तारीख़ को अपना सीएम चुनने जा रही है. इस चुनावी मौसम में सभी पार्टियां वोटर्स को लुभाने के लिए तरह-तरह के कैंपेन, रैलियां, नारे-वादे और न जाने क्या कर रही हैं. ऐसे में वोटर्स कन्फ़्यूज़ हो सकते हैं कि उन्हें किसे वोट देना चाहिए, किसे नहीं. उनकी इस मुश्किल को हल करते हैं राजनीतिक पार्टियों के घोषणा पत्र. 

इनकी मदद से वोटर समझ सकते हैं कि उनके राज्य के भविष्य को लेकर किसी पार्टी के पास क्या विज़न है. इसलिए आपका ज़्यादा समय न लेते हुए हम आपके सामने पेश कर रहे हैं दिल्ली की तीन बड़ी पार्टियों के घोषणा पत्र.

आम आदमी पार्टी

livemint

-हर घर को सीधे राशन पहुंचाएंगे. 

-10 लाख बुज़ुर्गों को तीर्थ यात्रा कराएगी आम आदमी पार्टी. 
– स्कूलों में देश भक्ति पाठ्यक्रम शुरू होगा- जिस तरह से हैप्पीनेस पाठ्यक्रम शुरू किया था. 
-यदि AAP फिर से सत्ता में आती है तो 24 घंटे बाज़ार खोलने की योजना लेकर आएगी. 
– अगर किसी सीवर सफ़ाई कर्मचारी की मौत ड्यूटी के दौरान होती है तो उसके परिवार को 1 करोड़ रुपये का मुआवज़ा. -दिल्ली के बाज़ारों और औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के लिए पैसे की व्यवस्था. 
-यमुना को पूरी तरह से साफ़ करेंगे. 
-भोजपुरी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाएंगे. 
-1984 सिख दंगों के पीड़ितों के न्याय के लिए हम आवाज़ उठाएंगे. -किसानों के लिए हक़ में भूमि अधिग्रहण क़ानून में संशोधन करेंगे. 
-फ़सलों को हुए प्राकृतिक नुकसान पर किसानों को मुआवज़ा जारी रहेगा. 
-दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए AAP लगातार प्रयास करती रहेगी. 
-पुराने वैट के मामलों को निपटाने के लिए Amnesty स्कीम लाएंगे. 

इसके अलावा भी उन्होंने कई वादे किए हैं, जिन्हें आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

बीजेपी

livemint

1. दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी सरकार. 

2. ग़रीबों को 2 रुपये किलो आटा. 
3. हर घर में पीने का साफ़ पानी. 
4. 5 वर्ष के कार्यकाल में कम से कम 10 लाख बेरोज़गारों को रोज़गार. 
5. दिल्ली में 10 नए कॉलेज और 200 नए स्कूल. 
6. नौवीं कक्षा के छात्रों को साइकिल और कॉलेज जाने वाली छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी. 
7. ग्रेजुएट बेरोज़गारों को मासिक 5000 रुपये और पोस्ट ग्रेजुएट्स को 7500 रुपये मासिक बेरोज़गारी भत्ता. 
8. ग़रीब विधवा महिला की बेटी की शादी के लिए 51 हज़ार रुपये उपहार. 
9. ग़रीब परिवार में लड़की के जन्म पर एक अकाउंट खोला जाएगा, जिसमें 21 साल की उम्र तक 2 लाख रुपये जमा हो जाएंगे. 
10.नई अधिकृत कॉलोनियों के विकास के लिए कॉलोनी डेवलपमेंट बोर्ड, विकास को प्राथमिकता. 
11. कूड़े का पहाड़ होगा ख़त्म. 
12. दिल्ली के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 10 हज़ार करोड़ रुपये. 
13. दिल्ली के सभी 280 वार्डों में एक लाइब्रेरी 
14. सभी रिक्त सरकारी पदों पर जल्द भर्ती निकालेंगे. 
15. 5 साल में 10 लाख नए रोज़गार का वादा. 

कांग्रेस 

freepressjournal

-300 यूनिट तक मुफ़्त होगी बिजली, 300-400 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने पर 50% की छूट. 

-कुल बजट का 25 प्रतिशत प्रदूषण को कंट्रोल करने और यातायात की व्यवस्था को दुरुस्त करने में ख़र्च करेंगे. 
-20 हज़ार लीटर तक पानी मुफ़्त. इससे कम ख़र्च करने पर 30 पैसा/लीटर का कैशबैक मिलेगा. 
-सरकारी नौकरियों में 33 फ़ीसदी महिला आरक्षण. 
-महिलाओं को सरकारी संस्थानों में नर्सरी से लेकर पीएचडी तक की मुफ़्त शिक्षा. 
-सरकार बनने के 6 महीने बाद बेहतरीन लोकपाल बिल लाएंगे. 
-बीपीएल कोटे वाले परिवारों के एक सदस्य को स्टार्टअप के लिए 25 लाख रुपये की एकमुश्त राशि. 
-सीनियर सिटिज़न्स को मेट्रो और बस में मुफ़्त यात्रा. 
-AIIMS जैसे 5 नए सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल बनाए जाएंगे. 
-अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित और इन कॉलोनियों को सुधारने और कल्याण लिए 5 साल में 35,000 करोड़ ख़र्च करेंगे. 
-CAA के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाएंगे. 
-10 नए वर्ल्ड क्लास कॉलेज. 
-स्लम्स में रहने वालों के लिए 350 sq ft का फ़्लैट. 
-5 हज़ार करोड़ रुपये का स्टार्टअप फ़ंड. 
-100 इंदिरा गांधीं कैंटीन स्थापित की जाएंगी, जहां 15 रुपये में पेट भर खाना मिलेगा. 

नोट: 8 फ़रवरी को मतदान होंगे और 11 फ़रवरी को रिज़ल्ट आएगा. 


आपसे विनम्र निवेदन है कि अपना वोट डालने ज़रूर जाएं. 

News से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.