दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर में पहला AC बस स्टॉप बनाया गया है. इस DTC बस स्टॉप में AC की सुविधा एक जापानी फ़र्म के कैंपेन के तहत दी गयी है. रिंग रोड स्थित ये बस स्टॉप, एक AC Manufacturer की मार्केटिंग का हिस्सा है.
पारा इन दिनों चालीस के पार जा रहा है, ऐसे में ये बस स्टॉप एक राहत की तरह है. ट्विटर पर भी लोग इसकी तारीफ़ कर रहे हैं.
इस बस स्टॉप को ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक के पर्दों से कवर किया गया है. इस बस स्टॉप में एक बड़ी AC यूनिट इनस्टॉल की गयी है, ताकि ये इस चिलचिलाती गर्मी में लोगों को ठंडक दे सके. बस स्टॉप पर कम्पनी के Ad भी लगाये गए हैं, जिससे प्रोडक्ट का प्रमोशन हो रहा है.
अभी इसकी सूचना नहीं है कि ये प्रोजेक्ट कब तक जारी रहेगा. इससे पहले दिसम्बर में कुछ बस स्टॉप्स पर एयर प्यूरीफ़ायर भी लगाये जा चुके हैं.
जो भी हो, इस बस स्टॉप पर आने वाले लोगों को ये कुछ देर की राहत रास तो खूब आ रही होगी.
Feature Image: Inkhabar