अगर कोई सरकार अच्छा काम करती है, तो उसके परिणाम कहीं न कहीं दिखते ज़रूर हैं. भ्रष्टाचार मुक्त भारत अभियान से पॉलिटिक्स में क़दम रखने वाली आम आदमी पार्टी का किया हुआ अच्छा काम दिखने लगा है.

दिल्ली की आम आदमी सरकार ने दिल्ली के 41 प्राइवेट हॉस्पिटल से टाई-अप कर 30 ज़रूरी सर्जरीज़ को आम लोगों के लिए फ़्री कर दिया है. जो भी हॉस्पिटल इस टाईअप के तहत आएंगे, उन्हें सरकार अपनी CHGS (Central Government Health Scheme) स्कीम के अंतर्गत पैसों का भुगतान करेगी.

इन 30 सर्जरी में कंसल्टेशन से लेकर ऑपरेशन तक सभी चीज़ों को समाहित किया गया है. ये स्कीम उन सभी लोगों के लिए रहत की सांस के रूप में आई है, जिन्हें एक छोटे से इलाज के लिए या तो हॉस्पिटल की डेट का वेट करना पड़ता था, या फिर डॉक्टर का इंतज़ार,

कौन सी हैं प्राइवेट होस्पिटल में होने वाली सर्जरी:

  •  Laparoscopic Cholecystectomy: ब्लैडर हटवाना
  • Thyroid Surgery: थायरॉइड के कैंसर, और Hyperthyroidism को ठीक करने की सर्जरी.
  • Haemorrhoidectomy: गुदा और रेक्टम से Haemorrhoids और सूजी, इन्फेक्टेड नसें हटाने की सर्जरी.
  • इसमें Stapled Haemorrhoidectomy, Haemorrhoidectomy + Fissurectomy, Fissurectomy, Fistula High End, Fistula Low End, Appendectomy की सर्जरी भी होंगी, ये ज़्यादातर ऑपरेशन गुदा, रेक्टम, अपेंडिक्स से जुड़े होते हैं.
  • Breast Lumpectomy – स्तन कैंसर का कारण बन रहे लम्प को हटाने की सर्जरी.
  • किडनी स्टोन हटाने की सर्जरी.
  • साइनस का ऑपरेशन.
  • शरीर से टॉन्सिल, थायरॉइड, ईयरड्रम हटाने की सर्जरी.
  • Mastoidectomy – कान के हिस्से Mastoid की खराब हो रही हड्डी हटाने की सर्जरी.
  • मोतियाबिंद की सर्जरी.
  • CABG: हार्ट की बायपास सर्जरी.
  • Prostate (TURP) – प्रोस्टेट कैंसर की सर्जरी.

इन सभी 30 सर्जरी के बारे में विस्तृत जानकारी आप Hindustan Times में छपी इस ख़बर से ले सकते हैं.

Featured Image Source: Hindustan Times