देश की राजधानी दिल्ली में हर साल सिर्फ़ शराब पीकर वाहन चलाने के कारण लगभग 1400 मौतें होती हैं, जबकि पूरे देश में यह आंकड़ा बढ़कर 85 हज़ार हो जाता है. यह वाकई में चौंकाने वाली बात है. इससे निपटने के लिए दिल्ली सरकार कठोर क़ानून भी बना चुकी है, मगर इसका असर दिख नहीं रहा है. इससे सख़्ती से निपटने के लिए सरकार ने एक WhatsApp नंबर जारी किया है, जहां कोई भी व्यक्ति किसी की शिकायत पुलिस को कर सकता है.

उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी.

पिछले महीने करीब 1500 लोगों पर शराब पीकर वाहन चलाने का आरोप है. पिछले कई दिनों से सरकार इसे रोकने की कोशिश कर रही है. इसमें सफ़लता नहीं मिलने के कारण सरकार ने WhatsApp नंबर जारी कर लोगो से कहा कि जो भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थलों पर शराब पी रहे हों, उनकी फ़ोटो या वीडियो पुलिस को सीधे भेज सकते हैं.

महिला सुरक्षा और सड़क सुरक्षा के मद्देनज़र उप- मुख्यमंत्री ने इस तरह के कानून का समर्थन किया था. इत