दिल्ली में लागू ऑड-ईवन नियम में 2 दिन की छूट दी जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ 11 और 12 नवंबर को गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती पर दिल्ली सरकार ने शहरवासियों के लिए सफ़र आसान करने का निर्णय लिया है.


ट्रांसपोर्ट मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि तिलक नगर विधायक, जरनैल सिंह कुछ सिखों के साथ उनसे मिले और ऑड-इवन में छूट देने की मांग की.  

NDTV
सोमवार और मंगलवार को ऑड-इवन ड्राइव न लागू करने की फ़ाइल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेजी गई है जो आख़िरी निर्णय लेंगे. गुरु परब के मौक़े पर बहुत से संगत दिल्ली आएंगे. अगर इन 2 दिनों भी ये स्कीम लागू की जाती है तो लाखों लोगों को आवाजाही में दिक्कत होगी. 

-कैलाश गहलोत

Zee News

वायु प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने 4 नवंबर से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू करने का निर्णय लिया था. रविवार के अलावा ये नियम हर दिन सुबह 8 बजे से रात के 8 बजे तक लागू किया जाता है. 

बुधवार को स्कूल फिर से खुले पर कहीं से भी शिकायतें नहीं आई. हमें लग रहा था कि माता-पिता स्कूल खुलने के बाद बुरी तरह रिएक्ट करेंगे पर ऐसा कुछ नहीं हुआ. आस-पास के शहरों से आने वाले लोगों ने भी ऑड-ईवन का पालन किया है. 

-कैलाश गहलोत

सरकार ने बताया कि गुरुवार से क्लस्टर स्कीम के अंतर्गत 100 अतिरिक्त बसें शुरू की जाएंगी.