आज से देशभर में 17 मई तक के लिए लॉकडाउन 3.0 शुरू हो गया है. इसके साथ ही लोगों को अगले 14 दिनों के लिए घरों में ही क़ैद रहना होगा. हालांकि, केंद्र सरकार द्वारा पूरी दिल्ली को रेड ज़ोन में रखे जाने के बावजूद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली वासियों को लॉकडाउन 3.0 में कुछ सहूलियतें दी हैं.  

thequint

रविवार को मीडिया से बातचीत में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, लॉकडाउन के डेढ़ महीने गुज़र जाने के बाद दिल्ली लॉकडाउन खोलने के लिए तैयार है. पूरी दिल्ली को रेड ज़ोन घोषित करने से जनता परेशान है. नौकरी जा रही है, अर्थव्यवस्था गड़बड़ा गयी है, सरकार का रेवेन्यू आना बंद हो गया है. इस बार केवल 300 करोड़ रुपये का रेवेन्यू ही आया है, इससे सैलरी दे पाना भी मुश्किल है.  

आइये देखते हैं दिल्ली सरकार ने किन सेवाओं में दी है छूट और किन पर जारी रहेगी पाबंदी-  

deccanherald

4 मई से इन्हें मिलेगी छूट

– दिल्ली के सभी सरकारी दफ़्तर खुलेंगे. ज़रूरी सेवाओं वाले दफ़्तरों में 100 प्रतिशत कर्मचारी आएंगे.

– दिल्ली के सभी गैर-ज़रूरी सरकारी सेवाओं में डिप्टी सेक्रेट्री और 33 फ़ीसदी स्टाफ़ आएगा.

– दिल्ली के सभी निजी संस्थानों में भी 33 फ़ीसदी स्टाफ़ को ऑफ़िस जाने की स्वीकृति होगी.

– कार में ड्राइवर समेत पीछे 2 लोगों को अनुमति होगी, लेकिन सिर्फ़ ज़रूरी सेवाओं के लिए.

– प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्राइवेट सिक्योरिटी के दफ़्तर खुलेंगे.

lbb

– ज़रूरी सामान बनाने वाली कंपनियां व उनकी सप्लाई चेन भी खुलेंगी. 


– आईटी हार्डवेयर, ई-कॉमर्स में ज़रूरी सेवाएं रहेंगी.

– लॉक डाउन 3 में सेल्फ़ एम्प्लॉय को इजाज़त दी गई.

– स्टेशनरी, सभी तरह की स्टैंड-अलोन दुकानें खुलेंगी.

– शादी समारोह में 50 से अधिक लोगों की इजाज़त नहीं होगी.

– किसी की मौत में 20 लोग से अधिक शामिल नहीं हो सकते.  

newindianexpress

क्या रहेगा बंद?

– स्कूल, कॉलेज, मॉल, जिम, स्पोर्ट्स, सोशल व पॉलिटिकल गेदरिंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम बंद रहेंगे.

– कनॉट प्लेस समेत तमाम मॉल और बाज़ार बंद रहेंगे, सिर्फ़ ज़रूरी सामान की दुकानें ही खुलेंगी.

– पब्लिक ट्रांसपोर्ट (मेट्रो, बस, रेल, एयर, रिक्शा, ऑटो रिक्शा) सेवा भी बंद रहेगी.

– होटल, रेस्टोरेंट और बार सभी बंद रहेंगे.

– सैलून व बार्बर की छोटी दुकानें भी बंद रहेंगी.

– शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक घर से बाहर निकल पाबंदी होगी.

– 65 साल से ऊपर बुज़ुर्ग, गर्भवती महिलाएं, 10 साल से कम उम्र के बच्चे व किसी अन्य बीमारी के मरीज़ घर में रहेंगे. 

indiatvnews

घरों में रहिये, लॉकडाउन के उल्लंघन से बचिये और सुरक्षित रहिये.