हमने देश की बड़ी रसोईयों के बारे में कई दफ़ा पढ़ा है. देशभर में कई सरकारी और ग़ैर-सरकारी संस्थाएं बेहद कम पैसों में पेटभर खाना खिलाते हैं. दिल्ली को एक और बेहद सस्ती कैंटीन की सौग़ात मिली है.
New Indian Express की रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के सांसद और पूर्व क्रिकेटर, गौतम गंभीर ने बीते गुरुवार को ‘जन रसोई’ का उद्घाटन किया. इस प्राइवेट कैंटीन को शहर के ग़रीबों को खाना खिलाने के लिए खोला गया है. यहां खाना बेहद कम दरों पर. सिर्फ़ 1 रुपये में उपलब्ध होगा. लंच में चावल, दाल और सब्ज़ी होगी.
मुझे हमेशा से यही लगता था कि हर किसी को शुद्ध और हेल्दी खाना मिलने का अधिकार है, फिर चाहे वो किसी भी जाति, धर्म या आर्थिक अवस्था का हो. कितना दुखद है कि कुछ बेघर लोगों को 2 वक़्त का खाना तक नहीं मिलता. मेरा सपना है कि दिल्ली के हर शख़्स को अच्छा खाना और साफ़ पानी मिले.
-गौतम गंभीर
गौतम गंभीर ने ये भी कहा कि जब तक उनका सपना साकार नहीं होता वो काम करते रहे हैं. कैंटीन में 100 लोग आ सकते हैं लेकिन सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए 50 लोगों को ही एंट्री दी जाएगी.
कई राज्यों में ऐसे कैंटीन मौजूद हैं, जहां सस्ते दरों पर खाना मिलता है.