आप क्या सोचते हैं कॉलेज से निकलने पर किसी कंपनी में आपका शुरुआती पैकेज क्या होगा? 3 लाख, 5 लाख या आप IIT से हैं, तो करीब 10 लाख! आपको सुन कर कैसा लगेगा कि दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के इस छात्र को USD 1,10,000 यानि करीब 71 लाख़ का पैकेज मिला है. DTU के इस छात्र का नाम सिद्धार्थ राजा है और ये आॅफ़र इसे अमेरिकी कैब कंपनी Uber ने दिया है. सिद्धार्थ पिछले साल इस कंपनी के साथ इंटर्नशिप कर चुका है.
सिद्धार्थ का कहना है कि वो अभी Uber के साथ अपनी टेक्निकल स्किल्स को निखारेगा और स्टार्ट-अप प्लान पर कुछ सालों बाद काम करेगा. अब तक DTU के इंटरनेश्वल प्लेसमेंट में सबसे ज़्यादा पैकेज 1.25 करोड़ प्रति वर्ष का रहा है, जो 2015 में चेतन कक्कड़ को गूगल से मिला था.
हम तो शर्मा जी के लड़के को ऐसे ही बदनाम कर रहे थे, बाजी तो सिद्धार्थ राजा और कक्कड़ साहब मार गए.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़