अजूबा
Hailstorm in Delhi pic.twitter.com/X6dARGS6nA
— manoj kumar (@manten93) February 7, 2019
दिलवालों की दिल्ली यानी कि ये-

और ये

और ये भी

बर्फ़ की चादर ओढ़ी हुई दिल्ली? कुछ ऐसा ही नज़ारा था बृहस्पतिवार शाम को दिल्ली के कई इलाकों में.



यमुना एक्सप्रेसवे का ये वीडियो देखिए:
Yamuna Expressway covered in hail today. @IndiaToday @TimesNow @ndtv pic.twitter.com/jOotblbPox
— Mudit Dixit (@muditdixit2) February 7, 2019
Unbelievable this. #delhihailstorm #delhirains pic.twitter.com/IXfWME44nv
— Nazia Erum (@nazia_e) February 7, 2019
देर शाम दिल्ली का पारा 6 डिग्री तक पहुंच गया और कई इलाकों में ओलावृष्टि हुई. Indian Meteorological Department (IMD) के अनुसार, Western Disturbance के कारण हिमाचल और कश्मीर की ठंड दिल्ली तक आई और मौसम बदल गया.
शाम की बारिश की वजह से जहां एक तरफ़ दिल्ली ने बर्फ़ का लबादा ओढ़ लिया, वहीं दूसरी तरफ़ ट्रैफ़िक जाम से लोगों को ख़ासी परेशानी हुई.
ख़राब मौसम के कारण 14 डोमेस्टिक और 4 इंटरनेशनल फ़्लाइट्स को भी डायवर्ट किया गया.
जो भी कहिए, दिल्ली को ऐसा हसीन देख कर ख़ुशी तो बहुत हुई.