दिल्ली में एक पति के सिर पर हैवानियत इस कदर सवार थी कि उसने चाकू से गोद-गोद कर अपनी पत्नी की हत्या कर डाली. दिल दहला देने वाला मामला दिल्ली के दिलशाद गार्डन का है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी विनोद ने शक के चलते, अपनी पत्नी पर चाकू से 35 वार कर उसकी हत्या कर डाली. इस दौरान उसने अपने बेटे को भी नहीं बख़्शा. मम्मी और पापा के बीच कलह देख, जब बेटे ने बीच-बचाव की कोशिश की, तो पिता ने बेटे को भी घायल कर दिया.
43 के विनोद को शक था कि उसकी पत्नी रेखा का किसी और के साथ अफ़ेयर चल रहा है और वो उसे धोखा दे रही है. घटना में बुरी तरह घायल हो चुकी महिला को गंभीर हालत में गुरू तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. वहीं घायल बेटा डॉक्टर की देखरेख में है.
मामले में डिप्टी कमिश्नर नुपूर प्रसाद का कहना है, ‘घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी विनोद मौके से फ़रार होेने में कामयाब रहा. आरोपी के ख़िलाफ़ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. आशा है कि जल्द ही आरोपी सलाख़ों के पीछे होगा.’