कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत चीन से हुई है. इसी के चलते एशिया के कुछ देशों के लोगों को नस्लभेदी टिप्पणियों का सामना करना पड़ रहा है. भारत में भी नॉर्थ-ईस्ट इलाकों से देश के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले नागरिकों को इसका सामना करना पड़ रहा है. इसका एक ताज़ा मामला सामने आया है दिल्ली से. यहां एक अधेड़ उम्र के शख़्स ने एक मणिपुरी महिला पर पहले थूका और बाद में उसे कोरोना कहकर अपमानित किया.

सोशल मीडिया पर इसकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. लोग इसे शर्मनाक बता रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ़ दिल्ली पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर उस शख़्स के ख़िलाफ धारा 509 के तहत एफ़आईआर दर्ज कर ली है.

ये पूरा मामला दिल्ली के विजय नगर इलाके का है. ट्विटर पर एक शख़्स ने इस घटना के बारे में ट्वीट कर लोगों से इसकी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसके मुताबिक एक शख़्स सफ़ेद स्कूटी पर लड़की के पास आया और उस पर थूक कर उसे कोरोना वायरस कहकर भाग गया. 

सोशल मीडिया पर लोग इसे बहुत ही घटिया और गिरी हुई हरकत बता रहे हैं. लोगों की प्रतिकियाएं:

नॉर्थ-ईस्ट के लोगों के नयन नक्श भले ही चीन के लोगों से मिलते हों, लेकिन वो हैं तो भारतीय ही. उन्हें ही नहीं बल्कि किसी चीनी शख़्स को भी कोरोना कहकर बुलाना अच्छी बात नहीं. 


Newsके और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.