कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत चीन से हुई है. इसी के चलते एशिया के कुछ देशों के लोगों को नस्लभेदी टिप्पणियों का सामना करना पड़ रहा है. भारत में भी नॉर्थ-ईस्ट इलाकों से देश के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले नागरिकों को इसका सामना करना पड़ रहा है. इसका एक ताज़ा मामला सामने आया है दिल्ली से. यहां एक अधेड़ उम्र के शख़्स ने एक मणिपुरी महिला पर पहले थूका और बाद में उसे कोरोना कहकर अपमानित किया.
सोशल मीडिया पर इसकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. लोग इसे शर्मनाक बता रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ़ दिल्ली पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर उस शख़्स के ख़िलाफ धारा 509 के तहत एफ़आईआर दर्ज कर ली है.
A Manipuri girl at Vijay Nagar, Delhi was spat on by an middle aged man and shouted at “Corona” before fleeing on his white scooty.#Racism #COVIDー19 pic.twitter.com/H2fgR0yzzt
— Akhu Chingangbam (@Akhucha) March 22, 2020
ये पूरा मामला दिल्ली के विजय नगर इलाके का है. ट्विटर पर एक शख़्स ने इस घटना के बारे में ट्वीट कर लोगों से इसकी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसके मुताबिक एक शख़्स सफ़ेद स्कूटी पर लड़की के पास आया और उस पर थूक कर उसे कोरोना वायरस कहकर भाग गया.
Delhi Police has registered a case under section 509 of the Indian Penal Code against a man who allegedly spat on a woman belonging to Manipur and called her “Corona” in Vijay Nagar area of north Delhi last night. pic.twitter.com/lBk88QGr8U
— ANI (@ANI) March 23, 2020
सोशल मीडिया पर लोग इसे बहुत ही घटिया और गिरी हुई हरकत बता रहे हैं. लोगों की प्रतिकियाएं:
Shame ! Shame ! Shame ! What has happened to people.
— Tushar Rawat (@tusharrawat85) March 22, 2020
This is disgusting 😐
— Gutta Jwala (@Guttajwala) March 22, 2020
North Indians are worst when it comes to racism.Sorry !
— Siddhartha (@Sid1_Sarkar) March 22, 2020
PS – I am from North India
Shameful !! Hope that guy can be identified and arrested!
— Anil (@anilb49) March 23, 2020
What a vicious, despicable thing to do – for shame! I am so deeply saddened and sorry to read this.
— Ranjit Hoskote (@ranjithoskote) March 22, 2020
लोग गिर चुके है 😐
— फेकू कुमार (@vrisabhkumar) March 22, 2020
What an animal! Disgusting
— vir sanghvi (@virsanghvi) March 23, 2020
Disgusting behavior if CCTV around then please complain
— ayesha ramjoo (@ayesharamjoo2) March 22, 2020
नॉर्थ-ईस्ट के लोगों के नयन नक्श भले ही चीन के लोगों से मिलते हों, लेकिन वो हैं तो भारतीय ही. उन्हें ही नहीं बल्कि किसी चीनी शख़्स को भी कोरोना कहकर बुलाना अच्छी बात नहीं.