Delhi Metro Viral Outfits Photos: दिल्ली मेट्रो अक्सर ख़बरों में बना रहता है. कभी किसी का डांस वीडियो वायरल होता है तो कभी लोगों के कपड़े वायरल होते हैं. जी हां, ऐसा कई दफ़ा हुआ है जब लोग दिल्ली मेट्रो में अपने कपड़ों के लिए सुर्ख़ियों में आ गए. हाल ही में, मेट्रो में एक लड़की ब्रा और माइक्रो मिनीस्कर्ट पहनने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको ऐसे ही कुछ और भी इन्सिडेंट्स के बारे में बताते हैं. (Delhi Metro Viral Dress)

ये भी पढ़ें: फै़शनेबल-स्टाइलिश तो खूब देखे होंगे, मगर फ़ैशन के मामले में ये 18 लोग उनके गुरु के भी गुरु हैं

देखिए दिल्ली मेट्रो में कब-कब मचा लोगों के कपड़ों पर बवाल (Delhi Metro Viral Outfits Photos)

1- हाल ही में, दिल्ली मेट्रो में एक लड़की DIY ब्रा और स्कर्ट में दिखी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि, कपड़ों की चॉइस बहुत ही सब्जेक्टिव होती है. लेकिन सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोगों ने खूब तंज कसे और कहा कि “ये उर्फ़ी जावेद जैसे कपड़े हैं”. (Delhi Metro Girl In Bikini)

2- मंजुलिका सिर्फ़ फ़िल्म में ही नहीं, बल्कि दिल्ली मेट्रो में भी दिखाई दी थी. जहां इस लड़की ने लोगों को अपने अलग अंदाज़ से डरा कर रख दिया और बाद में पता चला कि ये बस एक ब्रांड के लिए किया गया Ad था.

indiatimes

3- हाथ में फ़ोन, कमर पर तौलिया और स्टाइल झक्कास! दिल्ली मेट्रो में एक लड़का मस्त-मौला अंदाज़ में ट्रेवल करता नज़र आया. जिसके कैप्शन में लिखा था, “टंकी में पानी ख़त्म हो गया है. आज मैं ऑफ़िस में ही नहा लूंगा”. इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने इस पर टिप्पणियां देनी शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें: फै़शन की धज्जियां उड़ाने वाली ये 22 तस्वीरें बताती हैं कि नमूनों की पूरी फ़ौज धरती पर ही आ टपकी है

Delhi Metro Viral Outfits Photos

zee news

4- नेटफ़्लिक्स (Netflix) के पॉपुलर ड्रामा सीरीज़ ‘स्क्विड गेम्स (Squid Games)’ के किरदार भी दिल्ली मेट्रो में नज़र आए थे. लेकिन ये भी मंजुलिका की तरह प्रैंक प्लान था.

scoopwhoop

5- कपड़ों के दाम को लेकर अक्सर विवाद होते देखा है. जहां ओरिजिनल और फेक के बीच टसल चलती ही रहती है. ऐसा ही कुछ दिल्ली मेट्रो में हुआ, जब लड़के ने 1000 रुपये की ज़ारा टीशर्ट को 150 रुपये की बता दिया. इस पर लड़की भड़क गई और ये मामला दिल्ली मेट्रो के लोगों के लिए एंटरटेनमेंट बन गया.

नोट- कपड़ों की चॉइस सब्जेक्टिव है. यानी कोई भी अपनी पसंद से कुछ भी पहनने के लिए स्वतंत्र है.