लगभग 5 महीनों तक यार्ड में बंद रहने के बाद एक बार फिर दिल्ली मेट्रो पटरी पर नज़र आएगी. बीते शनिवार को इस बात की घोषणा की गई कि आने वाली 7 सितंबर से कई कड़े नियमों के साथ दिल्ली मेट्रो की सुविधा शुरू की जाएगी.


NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक़, दिल्ली सरकार ने कड़े नियमों के साथ दिल्ली मेट्रो शुरू करने का निर्णय लिया है. हर कोच में लिमिटेड यात्री होंगे और यात्री सिर्फ़ स्मार्ट कार्ड से ही यात्रा कर सकेंगे, टोकन प्रतिबंधित रहेंगे. हर कोच में कितने यात्री होंगे इस पर फ़िलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है.  

India Today

मेट्रो को फ़ेज़ में शुरू किया जायेगा. सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क पहनने जैसे हर नियम का सख़्ती से पालन करना होगा. नियमों का पालन न करने पर जुर्माना लगाया जायेगा. यात्रियों को हैंड सैनिटाइज़र भी दिया जायेगा.


दिल्ली ट्रांसपोर्ट मंत्री, कैलाश गहलोत ने बताया कि मेट्रो के एयर कंडिशनिंग को भी रेनोवेट किया जायेगा. गहलोत ने ये भी बताया कि कन्टेनमेंट ज़ोन में मेट्रो नही रुकेगी और जिन स्टेशन्स पर मेट्रो रुकेगी उसकी लिस्ट बनाई जा रही है.  

NDTV

अनलॉक 4 ऐसे समय पर किया जा रहा है जब भारत में रोज़ाना 70 हज़ार से ज़्यादा कोविड- 19 केस आ रहे हैं.