इस्लामिक स्टेट ऑफ़ इराक़ एंड सीरिया के एक संदिग्ध आतंकवादी को दिल्ली में गिरफ़्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस ने धौला कुंआ क्षेत्र में शूटआउट के बाद आतंकवादी को शुक्रवार देर रात गिरफ़्तार किया.
स्पेशल सेल के डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस ने बताया,
गोलियों की अदला-बदली हुई थी जिसके बाद संदिग्ध को गिरफ़्तार किया गया. हमने संदिग्ध के पास से एक पिस्टल और 2 IED बरामद किए हैं.
पुलिस को संदिग्ध की गतिविधियों की टिप मिली थी. जब पुलिस ने संदिग्ध को रोका तब वो मोटरसाइकिल पर था.
ANI की ट्वीट के मुताबिक़, बुद्ध जयंती पार्क के आस-पास एनएसजी कमांडोज़ को तैनात किया गया है.
#WATCH Delhi: National Security Guard (NSG) commandos deployed near Buddha Jayanti Park in Ridge Road area, from where one ISIS operative was arrested with Improvised Explosive Device, earlier today. pic.twitter.com/9n7KGfOXZC
— ANI (@ANI) August 22, 2020
आतंकवादी के पास से बरामद किए गए IED की जांच एनएसजी और बोम्ब डिस्पोज़ल स्क्वॉड करेंगे.