Jamia Coordination Committee के वीडियो के जवाब में दिल्ली पुलिस ने भी अपना वीडियो जारी किया है.
India Today की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के पास एक ऐसा वीडियो है जिसमें एक कुछ लोग पत्थर लेकर जामिया लाइब्रेरी में घुसे थे.
What is the truth of #Jamia campus violence? India Today’s @arvindojha giving us latest details. (@PoojaShali)
— India Today (@IndiaToday) February 16, 2020
LIVE https://t.co/4fqxBVUizL pic.twitter.com/RyzJhA0Gki
क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने India Today को बताया कि कुछ लोगों ने गाड़ियों में आग लगाई थी और पुलिस उन्हें ही ढूंढ रही थी. आगज़नी करने वाले लाइब्रेरी में जाकर छिपे और खोज-बीन करते-करते पुलिस भी लाइब्रेरी में घुसी. पुलिस बैकगेट से अंदर घुसी और लाठीचार्ज किया.
15 दिसंबर का एक और सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जिसमें दिल्ली पुलिस निहत्थे छात्रों को मारती, कैंपस में तोड़-फोड़ करती दिख रही है.
हमारे लहू का और कितना सबूत चाहिए!
— Aatir Arshad (@AatirArshad) February 17, 2020
One more CCTV footage of JMI library.
15th December 2019, the day of brutality and terror. #JamiaUnderAttack @jamiamillia_ @Jamia_JCC @RanaAyyub @thewire_in @ThePrintIndia @ShahbazAnsar_ @PJkanojia @anuragkashyap72 @KhanAmanatullah pic.twitter.com/S5ksKuBdyV
स्पेशल कमिश्नर (क्राइम) प्रवीण रंजन ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है.