Jamia Coordination Committee के वीडियो के जवाब में दिल्ली पुलिस ने भी अपना वीडियो जारी किया है.


15 दिसंबर की रात को दिल्ली पुलिस के जामिया लाइब्रेरी में घुसकर छात्रों को पीटने का वीडियो Jamia Coordination Committee ने जारी किया था.  

India Today की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के पास एक ऐसा वीडियो है जिसमें एक कुछ लोग पत्थर लेकर जामिया लाइब्रेरी में घुसे थे.


वीडियो में जामिया लाइब्रेरी में कुछ छात्र पढ़ते दिख रहे हैं तभी कुछ नक़ाबपोश लाइब्रेरी में घुसने लगे. इन लोगों के हाथों में पत्थर थे. 15-20 लोग लाइब्रेरी में घुसकर टेबल से दरवाज़ा बंद करते हैं.  

क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने India Today को बताया कि कुछ लोगों ने गाड़ियों में आग लगाई थी और पुलिस उन्हें ही ढूंढ रही थी. आगज़नी करने वाले लाइब्रेरी में जाकर छिपे और खोज-बीन करते-करते पुलिस भी लाइब्रेरी में घुसी. पुलिस बैकगेट से अंदर घुसी और लाठीचार्ज किया.

15 दिसंबर का एक और सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जिसमें दिल्ली पुलिस निहत्थे छात्रों को मारती, कैंपस में तोड़-फोड़ करती दिख रही है. 

स्पेशल कमिश्नर (क्राइम) प्रवीण रंजन ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है.