दिल्ली में गुंडई बढ़ती जा रही है. अपराधियों में खाकी वर्दी का ख़ौफ़ कम होता जा रहा है.


Asian Age के अनुसार, दिल्ली के विवेक विहार में अवैध शराब की बिक्री का विरोध करने पर एक सब-इंस्पेक्टर की हत्या कर दी गई. रविवार की रात को कस्तूरबा नगर के रहने वाले दिल्ली पुलिस के सब-इंस्पेक्टर राज कुमार के इलाके में अवैध शराब बिक्री कर रहे लोगों को रोकने की कोशिश की.   

Hindustan Times

राज कुमार फ़ोन निकालकर घटना का वीडियो बनाने लगे. उनमें से एक ने ये देख लिया और गाली-गलौच करने लगा. जब राज कुमार ने उसे चेतावनी दी, तो उस व्यक्ति ने राज कुमार को मार-पीटा और चाकू से वार किया.


राज कुमार किसी तरह अपने घर भागे और अपनी बेटी के साथ पास के अस्पताल जाने लगे. रास्ते में ही वो बेहोश हो गए. राज कुमार की बेटी किसी तरह उन्हें अस्पताल ले गई, जहां से उन्हें पतपड़गंज स्थित मैक्स अस्पताल रेफ़र कर दी गई. मैक्स अस्पताल पहुंचने पर राज कुमार को मृत घोषित कर दिया गया.  

DNA India

राज कुमार के परिवारवालों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने विजय उर्फ़ भूरी को गिरफ़्तार कर लिया है.