दिल्ली पुलिस ग़ज़ब ही करे डाल रही है. मेन स्ट्रीम मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक पूरे देश में इस वक़्त ड्रग्स पर बहस जारी है और इस बीच दिल्ली पुलिस के कुछ जवान ख़ुद ही गांजा बेचने में लगे हैं. 

indiatimes

दरअसल, दिल्ली पुलिस के चार जवानों पर आरोप है कि उन्होंने एक ड्रग पेडलर को घूस लेकर छोड़ दिया और उसके पास से बरामद 160 किलो गांजा ब्‍लैक मार्केट में बेच डाला. 

ये मामला जहांगीरपुरी थाने का है. बताया गया कि 11 सितंबर को नॉर्थ-वेस्‍ट दिल्‍ली के एक घर में पुलिस रेड डालने गई थी. यहां अनिल नाम के शख़्स से पुलिस ने 160 किलो गांजा ज़ब्त किया, लेकिन पुलिस ने एक किलो गांजे की ही बरामदगी दिखाई और बाकी बेच दिया. इतना ही नहीं, छापेमारी के दौरान पकड़े ड्रग पेडलर को कथित तौर पर पुलिस ने 1.5 लाख की घूस लेकर छोड़ दिया.   

moneycontrol

Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक़, चारों पुलिसकर्मियों, जिनमें दो सब-इंस्‍पेक्‍टर्स और दो हेड कॉन्स्‍टेबल्‍स शामिल हैं, उन्हें सस्‍पेंड कर दिया गया है. 

जहांगीरपुरी थाने के चार पुलिसकर्म‍ियों की करतूत ने दिल्‍ली पुलिस का चेहरा शर्म से झुका दिया है. सोशल मीडिया पर भी लोग कुछ यूं रिएक्ट कर रहे हैं. 

बता दें, डीसीपी (नॉर्थ-वेस्‍ट) विजयंत आर्य ने कहा कि मामले में एसीपी (ऑपरेशंस) जांच कर रहे हैं.