दिल्ली पुलिस ग़ज़ब ही करे डाल रही है. मेन स्ट्रीम मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक पूरे देश में इस वक़्त ड्रग्स पर बहस जारी है और इस बीच दिल्ली पुलिस के कुछ जवान ख़ुद ही गांजा बेचने में लगे हैं.
दरअसल, दिल्ली पुलिस के चार जवानों पर आरोप है कि उन्होंने एक ड्रग पेडलर को घूस लेकर छोड़ दिया और उसके पास से बरामद 160 किलो गांजा ब्लैक मार्केट में बेच डाला.
ये मामला जहांगीरपुरी थाने का है. बताया गया कि 11 सितंबर को नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के एक घर में पुलिस रेड डालने गई थी. यहां अनिल नाम के शख़्स से पुलिस ने 160 किलो गांजा ज़ब्त किया, लेकिन पुलिस ने एक किलो गांजे की ही बरामदगी दिखाई और बाकी बेच दिया. इतना ही नहीं, छापेमारी के दौरान पकड़े ड्रग पेडलर को कथित तौर पर पुलिस ने 1.5 लाख की घूस लेकर छोड़ दिया.
Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक़, चारों पुलिसकर्मियों, जिनमें दो सब-इंस्पेक्टर्स और दो हेड कॉन्स्टेबल्स शामिल हैं, उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है.
जहांगीरपुरी थाने के चार पुलिसकर्मियों की करतूत ने दिल्ली पुलिस का चेहरा शर्म से झुका दिया है. सोशल मीडिया पर भी लोग कुछ यूं रिएक्ट कर रहे हैं.
At least now we know what they were smoking when filing the chargesheets in the riots case.
— 𝕁𝕒𝕟𝕚𝕤𝕙 (@janishm) September 25, 2020
Punishment for normal people- jail
— Ayush (@ayushpraji) September 25, 2020
Punishment for cops – suspension for some time.
“It matters not what is done, it matters who is doing it ….”
— Srini (@SrinevasanI) September 25, 2020
that’s the reality
Want to be the Pablo Escobar of India? Join Delhi Police 🤣https://t.co/Lvc6FHhfCg
— Jayaditya (@jayadityaproto) September 27, 2020
Our law keepers tend to “keep” more than the law.
— Bharat Haladi (@Haladi) September 26, 2020
Jai ho !https://t.co/3L66uOaMJj#haladi_tippani
बता दें, डीसीपी (नॉर्थ-वेस्ट) विजयंत आर्य ने कहा कि मामले में एसीपी (ऑपरेशंस) जांच कर रहे हैं.